उत्तर प्रदेश के मुदाराबाद के सरकारी अस्पताल का वीडियो वायरल हो रहा है, अस्पताल में मरीज भर्ती है लेकिन आलम ये है कि कुत्ते मरीजों के पास रखे टेबल पर पहुंचकर उनका खाना तक खा ले रहे हैं। वीडियो में एक कुत्ता मरीज के बगल में रखे खाद्य पदार्थ को खाते हुए दिखाई दे रहा है। सवाल उठाया जा रहा है कि अस्पताल के वार्ड में कुत्ता आखिर पहुंच कैसे गया?

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि अस्पताल के बेड पर मरीज लेटा हुआ है, शायद वह नींद में है। इसी दौरान एक कुत्ता आता है और मरीज के लिए रखे गए खाद्य पदार्थ को खा लेता है। अब अस्पताल में घुसकर मरीज के खाने को कुत्ते द्वारा सफाचट किए जाने का वीडियो वायरल हो रहा है और लोग प्रदेश सरकार की स्वास्थय व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं।

वायरल वीडियो पर उठे सवाल

एक ने लिखा, ‘वीडियो बनाने वाले को पहले इस कुत्ते को वहां से भगाना चाहिए, उसे वीडियो बनाया और जब कुत्ता पूरा खा गया तब उसने भगाया होगा।’ एक अन्य ने लिखा, ‘ये तो वर्ल्ड क्लास हेल्थकेयर लग रहा है उत्तम प्रदेश का।’ अंजना ने लिखा, ‘तो क्या हुआ देशद्रोही, बेचारा भूखा कुत्ता अपनी भूख मिटा रहा है। क्या हिंदू राष्ट्र में कुत्ते को दो रोटी खाने की भी इजाजत नहीं है?’

सौरभ सिंह ने लिखा, ‘कुत्ता कितने शांति से पी रहा है, उससे यह प्रतीत होता है कि यह काम उसका रोज का है।’ संदीप चौधरी ने लिखा कि लगता है, ‘जानवर के अस्पताल में आदमी मरीज गलती से आ गया है?’ प्रिंस आनंद ने लिखा, ‘सरकारी अस्पताल में केयर करते नहीं और प्राइवेट अस्पताल में ठगने से पीछे हटते नहीं।’ एक अन्य ने लिखा, ‘क्या स्वतंत्र देश में कुत्ता सरकारी खाना भी नहीं खा सकता?’

बता दें कि वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मडिया पर लोगों ने अस्पताल प्रबंधन की जाकर आलोचना की है। सीएमओ ने इस घटना के जांच के आदेश दिए हैं। हैरानी की बात यह है कि वीडियो इमरजेंसी वार्ड का है। CMO का कहना है कि आवारा जानवर अस्पताल के वार्ड में न घुस पाएं, इसके लिए उचित व्यवस्थाएं की जा रही हैं।