इस दुनिया में जब बात सबसे वफादार जानवर की आती है तो कुत्ते का नाम सबसे ऊपर होता है। कुत्ते की वफादारी अपने मालिक के लिए कई बार देखी और सुनी गई है। कुत्ते और इंसान की दोस्ती भावनात्मक होती है और इसी दोस्ती पर आधारित कई बार फिल्में भी बन चुकी हैं। एक कुत्ते का अपने मालिक के प्रति जुड़ाव कितना भावनात्मक होता है यह आपको सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो को देखकर लग जाएगा। इस वीडियो में एक कुत्ता अपने मालिक के निधन पर फफक-फफककर रो रहा है। कुत्ते को रोता हुआ देख घर के अन्य सदस्य और ज्यादा भावुक हो जाते हैं।

मालिक की डेडबॉडी से लिपटकर रोया कुत्ता

यह वायरल वीडियो लोगों को काफी भावुक कर रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बुजुर्ग व्यक्ति का निधन हो गया है और उसका पालतू कुत्ता डेडबॉडी के पास ही रो रहा है। कुत्ते के रोने की आवाज में इतना दर्द है कि जो भी उसे सुने वह खुद भावुक हो जाएगा। यह वीडियो इंसान और कुत्ते के भावनात्मक जुड़ाव को दर्शाती है। कुत्ते का रोना यह बता रहा है कि उसके मालिक के जाने का जितना दुख घरवालों को हुआ है उतना ही दुख उसे भी हुआ है।

‘परिवार का हिस्सा होते हैं पालतू कुत्ते’

वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @RADHIKA_INF नाम के यूजर ने पोस्ट किया है। 9 दिसंबर को शेयर किए गए इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “यह दृश्य देखकर शायद आप लोग भी भावुक हो जाएंगे। जिस मालिक ने उसे प्यार दिया, अपनापन दिया, आज उसी मालिक के दुनिया छोड़ने पर पालतू कुत्ता खूब रोया। यह दृश्य साबित करता है कि वफादारी और प्यार बेज़ुबानों के दिल में इंसानों से कहीं ज्यादा गहरा होता है। सच में… कुत्ते सिर्फ पालतू नहीं, परिवार का हिस्सा होते हैं।”

यहां देखें वायरल वीडियो