उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में पिछले 3-4 दिनों से आस्था की एक अनूठी तस्वीर लोगों को देखने के लिए मिल रही है। दरअसल, यहां जिले के नंदपुर गांव में स्थित एक प्राचीन हनुमान जी के मंदिर में एक कुत्ता 3-4 दिन से बजरंग बली की मूर्ति की परिक्रमा लगा रहा है। कुत्ते को परिक्रमा करते देखने के लिए दूर-दूर से लोग इकट्ठा हो रहे हैं। इस चमत्कारी दृश्य का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कुत्ता धीरे-धीरे हनुमान जी की प्रतिमा के चारों और घूम रहा है और लोग उस कुत्त को देखने के लिए मंदिर के सामने इकट्ठा हैं। लोगों की भीड़ को मैनेज करने के लिए पुलिस की तैनाती भी वहां कर दी गई है।

कुत्ता न कुछ खा रहा है और न ही पी रहा है

सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद आसपास के गांव के लोग इस कुत्ते को देखने के लिए जरूर पहुंच रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह कुत्ता 3-4 दिन पहले सुबह करीब 4 बजे मंदिर परिसर में पहुंचा और बिना रुके हुए हनुमान जी की मूर्ति की परिक्रमा लगानी शुरू कर दी। लोगों का कहना है कि यह कुत्ता परिक्रमा के दौरान न तो कुछ खा रहा है और न ही पानी पी रहा है। लोगों ने कुत्ते के सामने खाने-पीने की व्यवस्था भी की, लेकिन कुत्ते ने कुछ भी न तो खाया और ना ही पीया।

782 रुपये की चाय और 1512 का पोहा, अमेरिकियों को चाय की आदत डाल चुके बिहार के लाल का वीडियो वायरल

वीडियो को 20 लाख से अधिक लोगों ने देखा

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @diljale_shyar नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। यह अकाउंट Manjeet shyar नाम के यूजर का है। यह बंदा इसी गांव का रहने वाला मालूम पड़ता है क्योंकि इस अकाउंट से कुत्ते के परिक्रमा करने वाले कई वीडियो पोस्ट किए गए हैं। इस अकाउंट से पहला वीडियो 12 जनवरी को पोस्ट किया गया था, जिसे खबर लिखे जाने तक 2.5 मिलियन से अधिक लोग देख चुके हैं। वीडियो को 3.5 लाख से अधिक लोगों ने लाइक भी किया है।

एक कबूतर भी कर रहा था परिक्रमा

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है कि इस कुत्ते के साथ एक कबूतर भी परिक्रमा कर रहा था, लेकिन कुछ समय बाद उस कबूतर की मौत हो गई। लोगों का कहना है कि वह कबूतर कुत्ते ऊपर ही बैठकर परिक्रमा कर रहा था, लेकिन कबूतर की मौत हो गई जिसके बाद कुत्ते ने अपनी परिक्रमा रोक दी थी। कुत्ता इस दौरान भावुक भी नजर आया।

यहां देखें वायरल वीडियो