Doctor Viral Video: डॉक्टर को भगवान का रूप कहा जाता है, क्योंकि वे मरीजों की जान बचाते हैं। हालांकि महंगाई के जमाने में लोगों का इलाज कराने के लिए डॉक्टरों की भारी-भरकम फीस भरनी होती है। कई मरीज तो महंगी फीस के कारण किसी डॉक्टर को दिखने से भी बचते हैं। ऐसे में एक डॉक्टर साहब का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद किसी का भी दिल भर आएगा।

वीडियो में देखा जा सकता है कि डॉक्टर के पास एक बुजुर्ग महिला इलाज कराने पहुंची हैं। उनके साथ शायद उनका पोता है जो बीमार लग रहा है। डॉक्टर को दिखाने के बाद बुजुर्ग महिला कुछ छुट्टे नोट डॉक्टर को थमाने लगती हैं। हालांकि डॉक्टर बड़े प्यार से दादी मां से पैसे लेने से मना कर देते हैं। वे कहते हैं कि आपका आशीर्वाद की मेरे लिए काफी है। इसके बाद बुजुर्ग महिला भावुक हो जाती हैं। वे डॉक्टर साहब पर खूब स्नेह लुटाती हैं और उन्हें प्यार करती हैं। वे डॉक्टर को खूब सारा आशीर्वाद देती हैं और उनकी आंखें मानो भर आती हैं। वहां पास में खड़ा एक शख्स भी भावुक हो जाता है, इसके बाद डॉक्टर अपने दोनों हाथ जोड़कर अम्मा का अभिवादन करते हैं।

एक साथ 5 जहरीले कोबरा सांपों से शख्स का पड़ा पाला, फिर जो हुआ देखकर निकल जाएगी चीख, Video Viral

वीडियो से अंदाजा लगाया जा सकता है कि अम्मा की आर्थिक हालत अच्छी नहीं है, ऐसे में यह वीडियो लोगों का काफी पंसद आ रहा है। लोगों ने जमकर डॉक्टर साहब की तारीफ की है। एक यूजर ने लिखा है, दुनिया में नेकी करते रहना चाहिए…चारों तरफ इतने जहरीले लोग होते हैं पता नहीं कब और कहां किसकी दुआ लग जाए… एक अन्य ने लिखा है, नेकी करते रहो आपको देने वाला ऊपर वाला है। वो आपको कभी निराश नहीं करेगा। एक शख्स का कहना है कि बहुत ज्यादा जरूरत है सर. अब लोगों ने इसे धंधा बनाकर रख लिया है। दूसरे ने लिखा है, बिल्कुल भाई बहुत भावुक करने वाला वीडियो है, देखकर आंसू आ गए सर।

कपल ने खरीदा 100 साल पुराना घर, कालीन हटाते ही हाथ लगा जैकपॉट, मिली ऐसी चीज; खुशी का नहीं रहा ठिकाना

तीसरे ने लिखा है दुनिया में सबसे बड़ा होता है किसी का आशीर्वाद मिलना क्योंकि आपको किसी की दुआ लगती है तो आप इतने ऊपर जाते हैं की आपको कोई भी नुकसान नहीं पहुंचा सकता इसीलिए कहते हैं दुआओं में काम आया करो।

चौथे ने लिखा है कि बिल्कुल दुआओं का असर आपके साथ पूरे जीवन भर होता है वही पैसे तो तुरंत आते हैं और चले जाते हैं दुआ आपको बुरे कर्मों से बचाती है। एक अन्य यूजर ने लिखा है कि हमें ऐसे ही डॉ. की जरूरत है नहीं तो अपने यहां डॉक्टरों ने पेशा को पैसा का धंधा बना लिया है। लोगों की जिंदगी से कोई फर्क नहीं पड़ता… पांचवे ने लिखा है, बिल्कुल हॉस्पिटल में लूट मची हुई है इंसान मर जाए मगर पहले पैसा लिया जाता है और ऐसे डॉक्टर आज उन लोगों के लिए संदेश देते हैं जो पैसे को इंसानियत से पहले रखते हैं। लोगों का कहना है कि बहुत सुंदर बात कह दी सर आपने, ऐसे लोगों की बहुत जरूरत है दुनिया को…इंसानियत आज भी जिंदा है।

आप भी देखें वायरल वीडियो-