Shocking Viral Video: कोरोना काल के बाद अचानक दिल का दौरा पड़ने से मौत की घटनाएं आम हो गई हैं। आम लोगों के साथ ही कई मशहूर हस्तियां भी दिल का दौरा पड़ने से असमय काल का ग्रास बन गए। सामान्य काम के दौरान ही लोगोंं को हार्ट अटैक आ रहा है और उनकी मौत हो जा रही है। ऐसी घटनाओं के वीडियो भी सामने आते हैं, जो काफी डरावने होते है।
इनदिनों भी दिल का दौरा पड़ने का एक वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। हालांकि, इस मामले में गनीमत यह रही कि डॉक्टर ने समय रहते सूझबूझ दिखाई और पीड़ित को मौत की मुंह से बाहर खींच लिया। वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर insanlogiest ने पोस्ट किया है में एक डॉक्टर को बुजुर्ग शख्स को सीपीआर देते हुए दिखाया गया है।
वीडियो में दिखाया गया है कि एक बुजुर्ग शख्स संभवतः अस्पताल की बेंच पर बैठे हैं। उनके बगल में एक और शख्स बैठा है। तभी बुजुर्ग अपने सीने पर हाथ रखकर छटपटाने लगते हैं। दर्द की वजह से वो बेंच से नीचे की ओर सरकने लगते हैं। तभी उनपर वहां से गुजर रहे डॉक्टर की नजर पड़ती है और वो बिना समय गंवाए बुजुर्ग को वहीं सीपीआर देना शुरू कर देते हैं। वीडियो के आखिर में बुजुर्ग को सही सलामत अस्पताल की बेड पर फोन पर बातचीत करते दिखाया गया है।
यहां देखें वायरल वीडियो –
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद से हजारों यूजर्स देख चुके हैं। वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने डॉक्टर के क्विक थिंकिंग की खूब तारीफ की है। यूजर्स का कहना है कि डॉक्टर ने अगर सही समय पर मदद नहीं की होती तो शख्स की जान चली गई होती।
वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “अब यहां किसी को डॉक्टर लुटेरे नहीं दिख रहे होंगे। इसी को बोलते हैं स्वार्थ की दुनिया, जहां उसका हित का वहां अच्छा और जहां हित का न हुआ वहां खराब।” दूसरे यूजर ने कहा, “इस डॉक्टर को दिल से सलाम करने का मन कर रहा है।” तीसरे यूजर ने कहा, “लाखों में एक होतें हैं ऐसे डॉक्टर।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “हमें ऐसे और डॉक्टर की समाज में जरूरत है।”