ऑनलाइन आर्डर करके खाना मंगाना आसान है लेकिन थोड़ी सी लापरवाही से कैसे आपको भारी नुकसान हो सकता है, इसका अंदाजा आप इस खबर को पढ़ने के बाद आसानी से लगा पाएंगे। मुंबई के डॉक्टर ने ऑनलाइन 25 समोसे मंगवाए थे, जिसकी कीमत उन्हें लाखों में चुकानी पड़ी।

ऑनलाइन समोसा आर्डर करना डॉक्टर को पड़ा महंगा

आर्थिक राजधानी मुंबई के सायन से यह मामला सामने आया है। KEM हॉस्पिटल में काम करने वाले 27 साल के डॉक्टर ने अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने के लिए ऑनलाइन 25 समोसे का आर्डर दिया था। इसके लिए उन्हें 1500 रुपए चुकाने की बात कही गई। डॉक्टर ने बताये गए नंबर पर 1500 रुपए भेज दिए।

पेमेंट रिक्वेस्ट लिंक से अकाउंट से उड़े लाखों रुपए

हालांकि इसके बाद डॉक्टर से कहा गया कि उनके द्वारा भेजा गया पैसा रिसीव नहीं हुआ है, ऐसे में उन्हें दोबारा पेमेंट करना होगा। इसके बाद डॉक्टर के पास एक पेमेंट रिक्वेस्ट आई। जिसे डॉक्टर ने स्वीकार करते हुए भुगतान कर दिया। इस पेमेंट रिक्वेस्ट लिंक को खोलने के बाद डॉक्टर के अकाउंट से 28 हजार रुपए कट गये।

1500 की जगह अकाउंट से गये करीब डेढ़ लाख रुपए

यह देख डॉक्टर भी हैरान रह गये क्योंकि उन्हें तो सिर्फ 1500 की पेमेंट करनी थी लेकिन जब तक वह कुछ समझ पाते, उनके अकाउंट से कई बार पेमेंट कटने का मैसेज आया और अकाउंट से एक लाख 40 हजार रुपए चले गए। अपने साथ धोखा होने की जानकारी होते हुए डॉक्टर ने तुरंत अपना अकाउंट बंद करवाया और पुलिस में इसकी शिकायत दी।

पुलिस में दर्ज करवाई शिकायत

डॉक्टर की थोड़ी से लापरवाही से ठगों ने चालाकी से उनके अकाउंट से करीब डेढ़ लाख रुपए की चपत लगा दी। डॉक्टर को 25 समोसे के लिए मात्र 1500 रुपए का भुगतान करना था लेकिन ठगों के जाल में फंसकर उन्होंने अपने डेढ़ लाख रुपए गंवा दिए। हालांकि इस ठगी को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई है।