ईरान में हिजाब के विरोध में छिड़ा मामला अब पूरे विश्व का मुद्दा बन गया है। हिजाब के खिलाफ महिलाएं खुलकर सामने आ रही हैं। ऐसे में उत्तर प्रदेश के नोएडा की रहने वाली डॉ अनुपमा भारद्वाज ने हिजाब के विरोध में अपने बाल कतर दिए। जिसका वीडियो बनाकर उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल से पोस्ट किया। जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। जिस पर लोग कई तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

महिला डॉक्टर ने कतर दिए अपने बाल

ईरान में मुस्लिम महिलाएं हिजाब के खिलाफ विरोध कर रही हैं। ऐसे में बहुत सारी महिलाओं को अपनी जान तक गंवानी पड़ी है। इन्हीं महिलाओं के समर्थन में नोएडा की रहने वाली डॉ अनुपमा भरद्वाज ने अपना बाल कतर दिया। जिसका वीडियो उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अनुपमा भरद्वाज ने इस मसले पर कहा कि ईरान में एक लड़की महसा अमीनी को पीट-पीटकर मार दिया जाता है, केवल इसलिए कि उसने सही से हिसाब नहीं पहना था।

अनुपमा भारद्वाज ने कही ऐसी बात

अनुपमा भरद्वाज ने ईरान में महिलाओं के साथ हो रहे दुर्व्यवहार पर कहा कि मुझे इस पर बहुत दुख हो रहा है। 21वीं सदी में ऐसा सब कुछ हो रहा है। उन्होंने कहा कि ईरान में हिजाब का विरोध करने वाली कई महिलाओं को गोली मार दी गई है। अनुपमा ने एक समाचार चैनल से बातचीत करते हुए बताया कि वहां की महिलाओं की स्थिति देखकर उन्हें लगा कि अपने देश में भी जागरूकता लाने की जरूरत है इसलिए मैंने अपने बाल काट दिए हैं।

इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह समाज में संदेश देना चाहती है कि बेटे और बेटियों में कोई भेदभाव नहीं करना चाहिए बल्कि अपने बेटों को समझाना चाहिए कि लड़कियों को इज्जत दें। उन्होंने देश के बड़े नेताओं से रिक्वेस्ट की कि वह ईरान पर दबाव डालें ताकि वो अपने देश की महिलाओं को खुले आसमान में उड़ने दें।

वायरल वीडियो पर लोगों के रिएक्शन

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर कुछ लोग लड़की का समर्थन कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग इसे पब्लिसिटी स्टंट बता रहे हैं। नेहा भारती नाम की एक ट्विटर यूजर लिखती हैं – हेयर कट का अच्छा बहाना ढूंढा दीदी ने, इनकी सोशल मीडिया की पिछली एक्टिविटी देखी जाए तो सब पता चल जाएगा। संगीता नाम की एक ट्विटर यूजर द्वारा लिखा गया, ‘मैम, आप गलत समझ रही है। बॉयकॉट करना था, बॉय कट नहीं।’

साहिल नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि यही सब देखना बचा रह गया था। अनुभव नाम के एक यूजर ने लिखा – इस तरह सभी महिलाओं को सामने आना चाहिए। अमृता त्रिपाठी नाम की एक यूजर लिखती हैं, ‘भारत में रोज रेप हो रहे हैं लेकिन उसका विरोध नहीं किया जा रहा है। मैडम ईरान की चिंता में डूबी हैं।’ सुशील मिश्रा नाम के एक ट्विटर यूजर द्वारा लिखा गया कि मुस्लिम महिलाओं को इसका विरोध करना चाहिए लेकिन वह लोग तो भारत को ईरान बनाने में लगी हुई हैं।