उत्तर प्रदेश के कई जिले बाढ़ की चपेट में है, बड़ी संख्या में लोग बाढ़ से पीड़ित हैं और घर-बार छोड़कर दूर दराज के इलाकों में रह रहे हैं। खुद सीएम योगी बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे हैं लेकिन इसी बीच अम्बेडकरनगर के डीएम का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह ग्रामीणों से कहते नजर आ रहे हैं कि हम कोई Zomato सर्विस थोड़ी चला रहे हैं कि घर तक खाना पहुंचाएंगे।

DM का वीडियो वायरल

घाघरा नदी का जलस्तर बढ़ने की वजह से अम्बेडकरनगर के कई जिले बाढ़ का सामना कर रहे हैं, बाढ़ प्रभावितों से मुलाकात करने पहुंचे डीएम सैमुअल पॉल ने कहा कि ‘बाढ़ चौकियों पर रुकने की व्यवस्था है, क्लोरीन टेबलेट दे देंगे, किसी को कोई समस्या नहीं आएगी। कोई बीमार होगा तो डॉक्टर आकर देख लेगा इसलिए बाढ़ चौकी स्थापित होती है। बाढ़ चौकी का क्या उद्देश्य है? अगर आप लोग घर पर रहेंगे तो क्या हम लोग घर पर पहुंचवाएंगे खाना? जोमैटो सर्विस थोड़ी चला रहे हैं हम लोग।’

सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग डीएम के व्यवहार पर नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं। संजय त्रिपाठी ने लिखा कि सरकार आपको तब तनख़्वाह देती है, जब आम आदमी टैक्स भरता है। ऐसी बेतुकी बात बोलने से पहले सोचना चाहिए था। ये रंगीला चश्मा उतारकर बाढ़ पीड़ितों के बीच जाइए। तब असल स्थिति समझ आएगी डीएम साहब। ना हो तो योगी आदित्यनाथ⁩ से सीखिए, जो रोज इन पीड़ितों का दुःख बांटते नजर आते हैं।

@AmrishG30475986 यूजर ने लिखा कि उत्तर प्रदेश के अधिकारी कुछ भी कर सकते हैं, यह भगवान को भी धरती पर ला सकते हैं, चांद सितारे भी तोड़ सकते हैं। बस किसी गरीब की मदद करने की बात हो तो इनसे मदद नहीं हो पाती है। @YogeshSemwal88 यूजर ने लिखा कि इन साहब को तो फिल्मों में होना चाहिए था, पता नहीं क्यों गरीब लोगों का समय खराब कर रहे हैं। ऐसे अधिकारियों ने संघ लोक सेवा आयोग का मजाक बना दिया है। लोगों की सेवा तो दूर ये लोगों से इज्जत से बात कर लें तो वही बहुत है।

बता दें कि IAS अधिकारी लोगों से यह भी कह रहे है कि 500-1000 मीटर के बीच बाढ़ राहत शिविर बनाए किए गए हैं, जहां शौचालय की सुविधा, चिकित्सा समेत अन्य जरूरी व्यवस्था की गई है। डीएम ने निचले इलाकों में रहने वाले लोगों से शिविरों में पहुंचने का अनुरोध भी किया। हालांकि उनके बयान का एक छोटा हिस्सा वायरल हुआ, जिसको लेकर उनकी आलोचना की जारी है।