22 अगस्त को पटना में प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर जमकर लाठियां चलाई गईं। कई छात्र घायल हुए और अस्पताल में भर्ती हैं। पटना ADM द्वारा छात्र की बेरहमी से पिटाई का वीडियो सामने आया तो सोशल मीडिया पर सरकार की जमकर किरकिरी हुई, भाजपा ने भी हमला बोला। इसके बाद डीएम ने ‘लाठीचार्ज करने की स्थिति क्यों पैदा हुई’ इस पर जांच का आदेश दे दिया। 

तेजस्वी की तरफ से दिया गया बयान

वहीं तेजस्वी यादव ने भी मीडिया से बात करते हुए जांच कराने की बात कही। तेजस्वी यादव के ऑफिस की तरफ से कहा गया कि माननीय उपमुख्यमंत्री जी ने पटना जिलाधिकारी से फोन पर वार्ता की। DM ने पटना Central SP और DDC के नेतृत्व में एक जांच कमेटी का गठन किया है कि ADM ने अभ्यर्थियों पर स्वयं लाठीचार्ज क्यों किया, ऐसी क्या नौबत थी ?दोषी पाए जाने पर संबंधित अधिकारी पर कारवाई होगी।

लोगों की प्रतिक्रियाएं

इसके बावजूद भी लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ। ट्विटर पर लोग तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार पर जमकर तीखा हमला बोल रहे हैं। ओमप्रकश जायसवाल ने लिखा कि जाने दो साहब! आप से नहीं होगा। अगर बाबा के उत्तर प्रदेश में होता, अब तक ADM साहब की वाट लग गई होती। सुभेश ठाकुर नाम के यूजर ने लिखा कि तेजस्वी जी को कहिएगा कि 2025 में क्षेत्र में आने पर हम अभ्यर्थी भी ऐसे ही स्वागत करने के लिए तैयार बैठे हैं।

एसके यादव नाम के यूजर ने लिखा कि तेजस्वी यादव जी, आपके लक्षण बता रहे हैं कि आप जल्दी ही जाओगे। अर्पित आलोक मिश्र ने लिखा कि जांच क्या होगी? डंडा असली या फिर मंशा? वीडियो पूरी दुनिया में घूम रहा है, लेकिन जांच होगी। आलोक कुमार ने लिखा कि वीडियो सामने है, अधिकारी की हैवानियत सामने है, उसके बाद जांच के आदेश। कहीं खानापूर्ति की कोशिश तो नहीं?

दरअसल पिछले काफी वक्त से छात्र नियुक्ति को लेकर प्रदर्शन करते आ रहे हैं.। उनका कहना है कि वह सभी STET एग्जाम पास कर चुके हैं लेकिन बिहार सरकार उन्हें नौकरी नहीं दे रही है। अभ्यर्थियों का कहना है कि बार-बार उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिलता है लेकिन नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी नहीं की जा रही है। इसी को लेकर छात्र प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पटना ADM का कहर टूट पड़ा!