Funny Viral Video: भारत में दिवाली सिर्फ रोशनी और मिठाइयों का त्योहार ही नहीं है, बल्कि इस त्योहार को सफाई के लिए भी खास समय माना जाता है। हर घर में दीवाली से पहले जोर-शोर से साफ-सफाई होती है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसा मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर यूजर्स हंस-हंसकर लोटपोट हो रहे हैं।
आंगन की तरह धोती दिखी बेड
वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर suman_yadav70000 ने पोस्ट किया है में दिखाया गया है कि एक महिला पूरे जोश के साथ दिवाली की सफाई कर रही है। लेकिन सफाई करने का उनका तरीका देखकर लोग दंग रह गए। महिला ने नल से पाइप को जोड़ा और पूरे पलंग को ही पानी से धो डाला। यहां तक की वो तिनके वाली झाड़ू का भी पलंग धोने के लिए इस्तेमाल कर रही है। वो पलंग को ऐसे धो रही है, जैसे आमतौर पर लोग आंगन धोते हैं।
वैसे तो लोग झाड़ू-पोंछा या कपड़े से लड़की से फर्नीचर की सफाई करते हैं, लेकिन महिला ने पूरा बेड ही नहा दिया। वीडियो देखकर यूजर्स के मजेदार रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं। किसी ने लिखा – “ये तो गोपी बहू की भी अम्मा हैं।” वहीं एक अन्य यूजर ने मजाक में कहा – “अगर ऐसे ही सफाई करनी है तो दिवाली तक पूरा घर बह जाएगा।”
यहां देखें वायरल वीडियो –
कुछ लोगों ने यह भी कहा कि महिला का जोश काबिले तारीफ है, लेकिन तरीका वाकई अनोखा और हंसी से भरपूर है। वहीं, एक अन्य टिप्पणी में लिखा था – जल्दी करो दीदी, अभी पलंग के बाद टीवी और फ्रिज भी तो साफ करना है। इस मजेदार वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है और इसे लाखों बार देखा जा चुका है। लोग इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर करके खूब मजे ले रहे हैं।
त्योहारों के इस मौसम में ऐसे वीडियो लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम कर रहे हैं। यह एक बार फिर साबित करता है कि भारतीयों का ह्यूमर और रचनात्मकता सोशल मीडिया पर हमेशा ही छाई रहती है।