उत्तर प्रदेश के औरैया में एसपी चारू निगम कानून व्यवस्था और पुलिस के रेसपोंस को जांचने के लिए एक आम महिला बन गई। बाइक पर सवार होकर वह सड़क पर निकलीं और पुलिस से बंदूक की नोक पर लूट-पाट की शिकायत की। पुलिस पहुंची, शिकायत की जांच पड़ताल तो कुछ देर बाद पता चला कि ये कोई और नहीं बल्कि जिले की कप्तान चारू निगम थीं। अब समाजवादी पार्टी ने इसी पर सरकार पर तंज कसा है।
चारू निगम के वीडियो पर सपा का बयान
समाजवादी पार्टी की तरफ से लिखा गया है कि जैसी सरकार, वैसे अधिकारी! खबरों में बने रहने के लिए जिस तरह मुख्यमंत्री और उनके मंत्री फर्जी दौरे करते हैं। अब वैसे ही उनके अधिकारी भी सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए फर्ज़ी वीडियो शूट करा रहे हैं। अधिकारी अपना वीडियो बनवाने की जगह यूपी में ध्वस्त हो चुके लॉ एंड ऑर्डर पर ध्यान दें।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
औरैया पुलिस ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर किया है जिस पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं देते हुए इस पूरे जांच-पड़ताल को फर्जी और ड्रामा कह रहे हैं। तो वहीं कुछ लोग चारू निगम की जमकर तारीफ कर रहे हैं। @Anish12Anshu यूजर ने लिखा कि अगर जनता के जीवन को बेहतर सुरक्षित करने की मंशा हो तो ही अधिकारी ऐसा रिस्की एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं।
@JhaSrajha310 यूजर ने लिखा कि नाटक ज्यादा लग रहा है मैडम, पुलिस कप्तान जिधर निकलते हैं उनके साथ की पलटन से ही लगभग संबंधित थाने को सूचना मिल जाती है। जीतेंद्र शर्मा नाम के यूजर ने लिखा कि बिना इन सब के भी अच्छा काम किया जा सकता है, कैमरे की जरूरत नहीं है, सेल्फ गोल की क्या जरूरत आन पड़ी थी? शुभम दुबे नाम के यूजर ने लिखा कि यह नाट्य रूपांतरण है, इसका वास्तविकता से कोई संबंध नहीं है, अगर कोई संबंध पाया जाता है तो वो संयोग मात्र माना जाएगा।
बता दें कि SP चारू निगम ने खुद के साथ लूट की घटना की कहानी बनाई,खुद की वीडियो भी बनवा ली। वह बस पुलिसिया रिस्पॉन्स टाइमिंग को जांचना चाहती थीं। मिली जानकारी के मुताबिक, चारू निगम ने कहा कि मैं जानना चाहती थी कि पुलिस कितनी जल्दी रिस्पॉन्स करती है। अगर कोई नागरिक समस्या में है तो पुलिस कितनी तेजी से मौके पर पहुंचती है।