Emotional Viral Video: सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जो इंसान की जिद, हिम्मत और संघर्ष की सच्ची मिसाल पेश करता है। इस वीडियो में एक दिव्यांग व्यक्ति खेत में धान की कटाई करता नजर आ रहा है — न उसके हाथ सही हैं, न पैर, फिर भी वह अपनी मेहनत से जीवन की जंग लड़ रहा है। इस वीडियो ने हर उस इंसान के दिल को छू लिया है, जो कभी हालात से हार मान लेता है।

वीडियो देखने वालों की आंखें नम हो गईं

वीडियो जिसे एक्स पर पोस्ट किया गया है में देखा जा सकता है कि दिव्यांग शख्स मैदान में लेटा हुआ है और अपने दिव्यांग हाथों की मदद से ही रेंर-रेंगकर धान की फसल काट रहा है। किसी तरह उसने दरांती थामी हुई है और पूरी मेहनत से काम में जुटा है। उसके चेहरे पर थकान नहीं, बल्कि आत्मविश्वास झलकता है। यह दृश्य इतना भावुक कर देने वाला है कि देखने वालों की आंखें नम हो जाती हैं।

जन्म देते ही जननी की हो गई मौत, मां के शव के पास रो रहे नवजात का Viral Video देख दहल जाएगा कलेजा

लोगों का कहना है कि यह वीडियो हर उस व्यक्ति के लिए एक प्रेरणा है जो अपनी परिस्थितियों को अपनी कमजोरी बना लेता है। एक यूजर ने लिखा — “जिस इंसान के पास जज्बा हो, उसे न हाथों की जरूरत होती है, न पैरों की।” दूसरे ने लिखा — “ये वीडियो देखकर एहसास होता है कि असली ताकत शरीर में नहीं, इरादों में होती है।”

यहां देखें वायरल वीडियो –

इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर हजारों लोग उस व्यक्ति की हिम्मत और आत्मनिर्भरता की तारीफ कर रहे हैं। किसी ने उसे “रियल लाइफ हीरो” कहा, तो किसी ने “जीवन का सच्चा योद्धा।”

हाय री गरीबी! कचरे की ढेर से जूठन उठाकर खाती दिखी बच्ची, मध्य प्रदेश से सामने आई भूख की दर्दनाक तस्वीर, देखकर हो जाएंगे भावुक

वाकई, ये वीडियो सिर्फ एक वायरल क्लिप नहीं, बल्कि एक जीती-जागती प्रेरणा है — कि अगर इरादे मजबूत हों, तो कोई भी मुश्किल रास्ता रोड़ा नहीं बन सकता।