समाजवादी पार्टी के मुखिया व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर सामने आया है। इस वीडियो में सपा प्रमुख अखिलेश यादव एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में हैं। इस दौरान एक पत्रकार द्वारा मुस्लिम यादव फैक्टर (Muslim Yadav Factor) को लेकर सवाल पूछा जाता है तो वह भड़क जाते हैं। सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो वायरल (Viral Video) हुआ तो लोगों ने समाजवादी पार्टी के मुखिया (SP Chief) पर तंज कसा।

अखिलेश यादव से पत्रकार ने पूछे ऐसे सवाल

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव मीडिया कर्मियों से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान एक पत्रकार ने सवाल किया, “आप पर आरोप लगाया जा रहा है कि आप मुस्लिम और यादव फैक्टर साधने के लिए निकले हैं?” इस पर भड़कते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि तुम्हें दिखाई नहीं देता है, मैनपुरी का रिजल्ट तुम्हें नहीं दिखाई दिया?

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि तुम्हारी आई साइट कमजोर है क्या या तुम्हारी चश्मे की आई साइट बदलें? वहीं जब पत्रकार ने रामपुर का जिक्र किया तो अखिलेश यादव ने कहा, “सुनिए पत्रकार साथी, आप पत्रकार हैं तो पत्रकार रहिए। बीजेपी के कार्यकर्ता मत बनिए। अभी तो सबसे पहले आप बता दीजिए कि किस चैनल के पत्रकार हैं?”

पत्रकार ने अखिलेश के सवाल का जवाब दिया तो उन्होंने आगे कहा कि आपको मैनपुरी के रिजल्ट में यह नहीं दिख रहा है कि हर वर्ग के लोगों ने हमें वोट दिया है। रामपुर विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की हार पर पूछे गए सवाल के जवाब में अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ सरकार पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि वोटिंग के दौरान हमारे कार्यकर्ताओं को वोट ही नहीं डाले दिया गया था।

लोगों के रिएक्शन

पत्रकार नावेद मजीद ने अखिलेश यादव के वीडियो को शेयर कर लिखा कि अखिलेश यादव का ये घमंड पर शुरू हो गया। एक पत्रकार के सवाल पूछने पर साहब इतना भड़क गए। एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने इस वीडियो पर सवाल किया, “चश्मे की आई साइट कैसे बदलती है? ये कोई ऑस्ट्रेलियाई तकनीकी है।”

अमित कुमार सिंह नाम के एक ट्विटर यूजर ने कमेंट किया कि कुछ पत्रकार इस तरह के व्यवहार के लिए खुद ही दोषी है क्योंकि वह बहुत कुछ बर्दाश्त कर रहे हैं। जानकारी के लिए बता दें कि पत्रकारों के साथ कहासुनी करते अखिलेश यादव के कई और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं।