प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से लेकर सभी राजनैतिक दलों ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए बैसाखी और बीहू की शुभकामनाएं दी हैं। इसी बीच मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की छोटी बहू व बीजेपी नेत्री अपर्णा यादव (Aparna Yadav) ने भी गेहूं के खेत में खड़े होकर एक पोस्ट शेयर करते हुए बैसाखी की शुभकामनाएं दी। जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स उनकी तस्वीर पर कमेंट करने लगे।

दरअसल, अपर्णा ने तस्वीर के साथ कमेंट किया कि समस्त प्रदेशवासियों को वैशाखी की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं। अपर्णा के पोस्ट पर कुछ लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं तो वहीं कुछ यूजर्स तंज कसते हुए कमेंट कर रहे हैं। दयाशंकर यादव नाम के ट्विटर हैंडल से पूछा गया कि का इतनी जल्दी, गेहूं काटने की नौबत आ गई। यादव राहुल नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘ गेहूं काटने को खड़े हैं, दराती लेकर गयी होती।’

रवि पांडे ने कमेंट किया, ‘ फोटो सूट तो बहुत बढ़िया कराया है मैडम।’ आर्यन यादव नाम के टि्वटर हैंडल से लिखा गया कि एकदम हेमा मालिनी जैसी दिख रही हो। नीतीश नाम के एक यूजर लिखते हैं कि समाजवादी विचारधारा से अलग होकर संघी सोच रखने वाले कभी यादव नहीं हो सकते।’ अनिल पांडे नाम के टि्वटर हैंडल से कमेंट किया गया – भाभी एकदम जमीनी नेता लगती हैं।

सतेंद्र सिंह राजपूत लिखते हैं कि फोटो सूट तो अच्छा करा लिया है। एक दिन किसान के साथ रहकर काम करके भी बताइए कि कैसा लगता है। पारसनाथ नाम के एक यूजर लिखते हैं, ‘ ड्रामेबाजी की पराकाष्ठा कर लेती हैं, इतना ही जमीन से जुड़ी है तो कुछ खेती का काम भी किया करिए।’ शैलेंद्र चौहान नाम के ट्विटर अकाउंट से कमेंट आया – मैडम जी गेहूं के खेत में खड़े होकर फोटो खींचने से किसान नहीं बन पाओगी। यह तो आपका ढोंग है, कभी दोपहर 3 बजे फोटो लेने जाना तो पता चल जाएगा कि किसान कितनी मेहनत करते हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि अपर्णा यादव उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले समाजवादी पार्टी का दामन छोड़कर बीजेपी में शामिल हुईं हैं। बीजेपी में आने से पहले भी अपर्णा यादव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करती रहीं हैं।