कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी के भाषण का जिक्र करते हुए भारतीय जनता पार्टी का मजाक बनाते हुए ट्वीट किया। शनिवार (15 अक्टूबर) को दिग्विजय सिंह ने ट्वीट में लिखा, ‘कल मोदी जी ने चुनावी रैली में कहा अब बीजेपी में अपराधियो के लिये कोई जगह नही है। भीड़ से जवाब आया क्यों कोटा फुल हो गया है क्या?’ फिलहाल यह साफ नहीं है कि मोदी ने यह बात किस रैली में कही थी। लेकिन दिग्विजय सिंह इस बार भी अपने ट्वीट में खुद ही घिर गए। किसी ने उनके ट्वीट को बचकाना कहा तो किसी ने ट्वीट को बिना सिर पैरा का बता दिया। दिग्विजय के साथ-साथ कांग्रेस, राहुल गांधी को भी निशाने पर ले लिया गया था। लोग कांग्रेस पार्टी पर भी तरह-तरह के आरोप लगा रहे थे।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को भोपाल में वॉर मेमोरियल का उद्घाटन किया था। उसमें मोदी ने कहा था कि सेना मानवता की सबसे बड़ी मिसाल है। सैनिक देशसेवा में अपनी जिंदगी खपा देते हैं। मोदी ने कहा, ‘श्रीनगर में बाढ़ के दौरान सेना के जवानों ने लोगों की राहत एवं बचाव कार्यों में मदद की। मदद करने के दौरान मेरे सैनिकों ने एक बार भी नहीं सोचा कि यह वहीं लोग है जो उन पर पत्थर फेंकते हैं। राष्ट्रीय आपदा के समय मानवता के चलते हमारे जवान लोगों की मदद करते हैं। जब हम सुरक्षा बलों के बारे में सोचते हैं तो हम उनकी बहादुरी और आपदा के समय मदद के बारे में सोचते हैं।’
Read also: दिग्विजय सिंह बोले- मोदी भक्तों अब तो सोनिया की जय बोल दो, एक ने पूछा- कांग्रेसी कम पड़ गए क्या?
दिग्विजय सिंह ने यह ट्वीट किया-
कल मोदी जी ने चुनावी रैली में कहा अब बीजेपी में अपराधियो के लिये कोई जगह नही है।
भीड़ से जवाब आया क्यों कोटा फुल हो गया है क्या?
-धरम— Digvijaya Singh (@digvijaya_28) October 15, 2016
इसपर ऐसे-ऐसे रिएक्शन आए-
भाजपा अपराधियों की पार्टी है इसका तो पता नहीं, मगर कांग्रेस ज़रूर देश द्रोही और गद्दारों का जमावड़ा है..
— Buland Awaaz (@buland_awaaz) October 15, 2016
नहीं , कांग्रेस ने कहा सारे अपराधी कांग्रेसी हे बीजेपी नहीं ले सकती। अपराधी दलाल तो कांग्रेस में ही रहेंगे।
— Arun Tiwari (@Aruntiwari1008) October 15, 2016
kum Se kum bheed to hai congressi ki ralley me sirf 4 log ate hai
— Kalikiye (@nayasaverahoga) October 15, 2016
https://twitter.com/vikingthakkar/status/787103761403641856
एक देश एक कानून पर क्या बोलेगा पप्पू पोगो परिबार का गुलाम चच्चा @mvmeet @ankupanku21
— Amit Singh (@ASthakur90) October 15, 2016
https://twitter.com/sunilmumbaikar/status/787105899940720641
हैराल्ड केस , दामाद जमीन घोटाला, 2जी, कोयला घोटाला और अपनी बेसिर पैर की ट्वीट भी याद कर लेना चाहिए तुम्हे
— Shiv Nandan Sharma (@nand_shiv) October 15, 2016