देश की राजधानी दिल्ली के कैंट इलाके में 9 साल की बच्ची के साथ रेप और हत्या के मामले में जांच अब क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई है। इस मामले पर विपक्ष लगातार केंद्र सरकार और अरविंद केजरीवाल पर निशाना साध रहा है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी पीड़ित के परिवार से मिलने पहुंचे थे। विपक्ष और मीडिया इस मुद्दे पर सत्ता से सवाल पूछ रही है। इसी मुद्दे पर एक रिपोर्टर ने बीजेपी सांसद हेमा मालिनी से सवाल पूछा तो उन्होंने इस सवाल का जवाब न देते हुए कहा कि ओम बिरला जी से बात कीजिए।

मानसून सत्र के दौरान संसद पहुंची हेमा मालिनी से रिपोर्टर ने सवाल पूछा कि निर्भया कांड के बाद सबसे बड़ा मुद्दा महिला सुरक्षा का फिर से उठा हुआ है। इस मुद्दे पर विपक्ष के कुछ नेता तो जरूर सवाल पूछ रहे हैं लेकिन संसद मौन है? सदन में इसको लेकर कोई आवाज नहीं उठा रही है? इस सवाल का जवाब बेहद बेरुखी से देते हुए हेमा मालिनी ने कहा कि आप वहां पर पूछेंगे न…. आप ओम बिरला जी से बात कीजिए।

हेमा मालिनी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स उनके इस बयान पर नाराजगी जता रहे हैं। @ItsPriy81964376 ट्विटर अकाउंट से कमेंट किया गया कि हेमा मालिनी के अनुसार देश की महिला सुरक्षा के ऊपर सत्ता के चुप्पी के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला जिम्मेदार है, जब ओम बिरला कहेंगे तो ही भाजपा की महिला नेता महिलाओं के ऊपर हो रहे अत्याचार पर बोलेंगी। घिन आती है ऐसी मानसिकता पर।

@Neelesh88118656 टि्वटर हैंडल से हेमा मालिनी का वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया कि महिला सुरक्षा के मुद्दे पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारे देने वाली भाजपा की महिला सांसद हेमा मालिनी का बयान सुनिए। @darasinghyada14 ट्विटर अकाउंट से इस खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा गया कि वही मैडम है जो मथुरा में गेहूं काट रही थी पर उस समय इनको वोट लेना था आज महिला सुरक्षा पर सवाल पूछने पर बोली ओम बिरला जी से पूछो।

कांग्रेस प्रवक्ता अलका लांबा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि, ‘आख़िर कोई महिला सांसद कैसे ऐसे गैरजिम्मेदाराना बयान देकर अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ सकती है.. दुःखद। वहीं वीडियो में एक और महिला सांसद का व्यवहार और भी शर्मनाक है, इन्हें कोई फर्क नही पड़ता।’

@Nitinbhansali से कमेंट किया गया कि मरना चाहिए इन अदाकाराओं को, शर्मनाक बयान। एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि दरअसल इनकी संवेदनशीलता फिल्मी कैमरे की मोहताज है।