Heart Attack Viral Video: कोरोना काल के बाद अचानक दिल का दौरा पड़ने से मौत की घटनाएं आम हो गई हैं। आम लोगों के साथ ही कई मशहूर हस्तियां भी दिल का दौरा पड़ने से असमय काल का ग्रास बन गए। सामान्य काम के दौरान ही लोगोंं को हार्ट अटैक आ रहा है और उनकी मौत हो जा रही है। ऐसी घटनाओं के वीडियो भी सामने आते हैं, जो काफी डरावने होते है।

फेयलवेल समारोह में स्पीच दे रही थी किशोरी

ताजा मामला महाराष्ट्र के धाराशिव जिले में सामने आया, यहां अपने कॉलेज में फेयलवेल समारोह के दौरान स्पीच देते समय 20 वर्षीय लड़की बेहोश हो गई और उसकी मौत हो गई। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार कॉलेज की छात्रा वर्षा खराट, परांदा के आर जी शिंदे कॉलेज में खुशी से स्पीच दे रही थी, तभी यह घटना हुई। पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

यह भी पढ़ें – शादी की 25वीं सालगिरह पर कपल ने रखी शानदार पार्टी, पत्नी के साथ डांस करते समय पति की हुई मौत, Viral Video देख चौंके लोग

ऑनलाइन वायरल हो रहे वीडियो में वर्षा हंसते हुए और सभा को संबोधित करते हुए दिखाई दे रही है, इससे पहले कि वो बेहोश हो जाए और गिर जाए। स्पीच के दौरान बेहोश होने के बाद वर्षा को परांदा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

वायरल वीडियो यहां देखें –

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, वर्षा की 8 साल की उम्र में दिल की सर्जरी हुई थी, लेकिन पिछले बारह सालों में उसे कोई स्वास्थ्य समस्या नहीं हुई थी और वो कोई दवा भी नहीं ले रही थी। ऐसी अटकलें हैं कि भाषण के दौरान उसे अचानक दिल का दौरा पड़ा, जिससे वो बेहोश हो गई और आखिरकार उसकी मौत हो गई।

इस पूरी घटना पर कॉलेज प्रशासन ने गहरा दुख व्यक्त किया और वर्षा की मौत पर शोक जताने के लिए एक दिन की छुट्टी घोषित की।

यह भी पढ़ें – बहन की संगीत में डांस कर रही थी लड़की, अचानक आया हार्ट अटैक, हो गई मौत, देखें Viral Video

गौरतलब है कि बीते दिनों भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था। इस मामले शादी की 25वीं सालगिरह मनाने के दौरान पति को दिल का दौरा पड़ा और उनकी मौत हो गई। दरअसल, सभी लोग पार्टी में डांस कर रहे थे, घरवालों ने दोनों पति-पत्नी को स्टेज पर बुलाया और डांस करने को कहा। पति-पत्नी ने ना-ना करते हुए शर्माते हुए डांस भी किया। इसी बीच पति को दिल को दौरा पड़ा और वे एक झटके में नीचे गिर पड़े। देखते ही देखते उनकी मौत हो गई।