छत्तीसगढ़ के मशहूर कॉमेडियन देवराज पटेल की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। देवराज के निधन की खबर सुनकर उनके प्रशंसकों में गम का माहौल है। सोमवार, 26 जून को ट्रक और बाइक के बीच हुई दुर्घटना में देवराज पटेल की मौत हो गई। देवराज पटेल ‘दिल से बुरा लगता है’ मीम से रातों-रात मशहूर हुए थे। देवराज पटेल छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के साथ भी वीडियो बना चुके थे।
सीएम के साथ नजर आये थे देवराज पटेल
देवराज पटेल के निधन पर खुद भूपेश बघेल ने वह वीडियो शेयर किया है जिसमें वीडियो बनाते वक्त देवराज पटेल ने ऐसी बात कह दी थी कि वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़े थे। खुद सीएम भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए थे। देवराज पटेल ने कहा था, “छत्तीसगढ़ में दो ही लोग मशहूर है। एक मैं और एक मोर काका।” देवराज ने सीएम से पूछा था कि और सब ठीक है? एक बात कहना चाहता हूं, आप एकदम स्मार्ट दिखते हैं।
भूपेश बघेल ने ऐसी दी श्रद्धांजलि
देवराज के निधन पर भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा कि “दिल से बुरा लगता है” से करोड़ों लोगों के बीच अपनी जगह बनाने वाले, हम सबको हंसाने वाले देवराज पटेल आज हमारे बीच से चले गए। इस बाल उम्र में अद्भुत प्रतिभा की क्षति बहुत दुखदायी है। ईश्वर उनके परिवार और चाहने वालों को यह दुःख सहने की शक्ति दे। ओम् शांति।”
पूर्व सीएम और भाजपा नेता रमन सिंह ने लिखा कि यूट्यूब के माध्यम से अपनी प्रतिभा से प्रदेश और देश के लोकप्रिय हुए बाल कलाकार देवराज पटेल की सड़क दुर्घटना में आकस्मिक निधन की खबर व्यथित करने वाली है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें, इतनी कम आयु में अपना बेटा खो चुके परिजनों को दुखद घड़ी में संबल प्राप्त हो। ॐ शांति।
बताया जा रहा है कि देवराज पटेल एक कॉमेडी वीडियो शूट कर घर लौट रहे थे, तभी ट्रक के साथ दुर्घटना हुई। देवराज पटेल बाइक के पीछे बैठे थे। नवा रायपुर में हुई इस दुर्घटना में देवराज पटेल के सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आईं। पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करवाया गया हालांकि देवराज पटेल की जान नहीं बचाई जा सकी। यह खबर सामने आती ही सोशल मीडिया पर तमाम लोगों ने दुःख व्यक्त किया।