बिहार पहुंचे बागेश्वर धाम के मुखिया आचार्य धीरेंद्र शास्त्री की एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। हालत ऐसी हो गई कि लोगों से अपील करनी पड़ गई कि पांडाल की तरफ ना आकर अपने घरों से ही कथा सुनें। हालांकि इस अपील का भी असर नहीं दिखा और लाखों की संख्या में लोग पांडाल तक पहुंचे की कोशिश करते रहे। वहीं जब कथा खत्म कर बागेश्वर पटना से विदा होने लगे तो एयरपोर्ट के रनवे तक लोग पहुंच गए और सेल्फी लेते नजर आये।
पटना एयरपोर्ट पहुंचे बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के कई वीडियो वायरल हैं, जिसमें दिखाई दे रहा है कि एयरपोर्ट के अन्दर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ है। हवाई जहाज के आसपास बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हैं और धीरेंद्र शास्त्री के साथ सेल्फी लेने की होड़ में है। बताया जा रहा है कि इसमें बाबा के भक्त के साथ ही एयरपोर्ट के स्टाफ भी शामिल थे।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
अरविंद कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि हे ईश्वर, अगर आपका नुमाइंदा ऐसा है तो मैं ऐसे नुमाइंदे को स्वीकार नहीं करता। जो किसी से भी अपना पैर दबवाता है और बड़े छोटे का अंतर नहीं समझता और घमंड में चूर रहता है। आयूष मिश्रा नाम के यूजर ने लिखा कि इतना जलवा तो वर्तमान में किसी बॉलीवुड अभिनेता का भी नहीं है। पत्रकार सुकेश रंजन ने लिखा कि ऐसा लग रहा है जैसे बाबा बागेश्वर किसी बस स्टैंड से बस पकड़ रहे हों। बाबा के भक्त उन्हें छोड़ने पटना हवाई अड्डे के रनवे तक पहुंच गये। हद है! अगर आपने अभी तक तस्वीरें नहीं देखी हैं मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी तो ये आपके ध्यानार्थ है।
एक यूजर ने लिखा कि हमारे बिहारी भाइयों को बाबा से ज्यादा हवाई जहाज देखने की उत्सुकता थी और बाबा का बहाना मिल गया। एक अन्य यूजर ने लिखा कि बिना टिकट या बोर्डिंग पास के लोगों को रनवे पर कैसे जाने दिया गया? विमानन सुरक्षा प्रक्रियाओं और नियमों का उपहास उड़ाया गया है। @Yogesh_Yadav_19 यूजर ने लिखा कि जल्द ही राजनेता भी चाहेंगे कि हवाई अड्डे के रनवे पर ऐसे दीवाने अपने लिए भी हों।
बता दें कि कुछ लोगों ने आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के विरोध में पोस्टर पर कालिख पोती थी, इस पर जाते-जाते बागेश्वर धाम के मुखिया आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि कागज की तस्वीर तो फाड़ सकते हो, लेकिन बिहारवासियों की हृदय में बागेश्वर धाम बैठ गए हैं, वहां से उन्हें कैसे निकालोगे? गौरतलब है कि पूर्व आईपीएस किशोर कुणाल के साथ धीरेंद्र शास्त्री के सुरक्षाकर्मियों ने बदसलूकी की थी, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें खूब ट्रोल किया गया!