Temple Funny Viral Video: एक मंदिर में भक्तों का मेटल डिटेक्टर के ऊपरी हिस्से को छूने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे एक मामूली-सी हरकत एक सामूहिक रस्म बन गई।
X यूजर दीपेश पटेल ने यह वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “किसी ने शायद एक बार मक्खी भगाने के लिए इसके ऊपरी हिस्से को छुआ होगा, और तब से लोगों ने इसे छूना एक परंपरा बना लिया है।”
क्लिप में, भक्तों को मेटल डिटेक्टर से गुजरने से पहले उस पर लाल रंग से चमकते हुए हाथ के निशान को छूते हुए देखा जा सकता है। देखने वालों को जो बात सबसे अजीब लगी, वह यह थी कि हर एक व्यक्ति ने बिना यह सोचे कि ऐसा क्यों किया जा रहा है, लगभग मशीन की तरह वही काम दोहराया।
वीडियो जो अब जमकर वायरल हो रहा है में देखा जा सकता है कि एक के बाद एक भक्त अपना हाथ बढ़ाकर मेटल डिटेक्टर के ऊपरी हिस्से को छूते हैं, जबकि सुरक्षा जांच सामान्य रूप से जारी रहती है। इस हाव-भाव की एकरूपता ने इस दृश्य को सिक्योरिटी फ्रिस्किंग से ज़्यादा एक ऐसी अलिखित रस्म जैसा बना दिया, जिसका पालन आदत के तौर पर किया जा रहा था।
यहां देखें वायरल वीडियो –
इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ ला दी, जिसमें कई यूज़र्स ने जो देखा उस पर अपना अविश्वास जताया। कई यूजर्स ने देखा कि लोग कितनी आसानी से भीड़ का पीछा करते हैं, जबकि अन्य लोग दिखाई गई मासूमियत और अंधविश्वास पर हैरान थे। कुछ यूजर्स ने इस बात पर भी चर्चा की कि इसे झुंड मानसिकता का एक सही उदाहरण कैसे कहा जा सकता है।
‘हेलो DM सर, हमें बहुत परेशानी हो रही…’, बच्चियों ने घर के ऊपर से बिजली का तार हटवाने के लिए संभल के जिलाधिकारी से मांगी मदद, Viral Video
एक यूजर ने कहा – इसी को कहतें है भेड़चाल और यही हमारे देश को बर्बाद कर रही है। दूसरे यूजर ने कहा – अधिकांश अंधविश्वास डर पर आधारित होते हैं। अगर ऐसा नहीं किया तो बुरा होगा यह डर इंसान की तार्किक शक्ति को सुन्न कर देता है। तीसरे यूजर ने कहा – आप जिसको जैसा मानोगे वो वैसा ही बन जाता है। नहीं तो पत्थर भी भगवान कभी नहीं बन पाता।
वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा – यही अंधविश्वास पूरे देश में फैला हुआ है लोगो की आस्था का लगाव बहुत जल्दी हो जाता है। बहरहाल, वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो पर यूजर्स मिलीजुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
