महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। एनसीपी के कई नेता एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल हो गए हैं। अजीत पवार उपमुख्यमंत्री बन चुके हैं। सरकार में शामिल होने वाले एनसीपी नेताओं का कहना है कि उनके साथ करीब 40 विधायकों का समर्थन है। हालांकि शरद पवार ने इससे इंकार किया है। इसी बीच अब महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है।

देवेंद्र फडणवीस का पुराना वीडियो हो रहा वायरल

महाराष्ट्र में एक जनसभा में देवेंद्र फडणवीस ने अजीत पवार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा था कि हमारी सरकार आएगी तो हम अजीत दादा जेल में जायेंगे और चक्की पीसेंगे। उन्होंने कहा, “हमारी सरकार आने के बाद अजीत दादा चक्की पीसिंग, पीसिंग एंड पीसिंग।” अब जब अजीत पवार भाजपा और शिवसेना के साथ सरकार में शामिल हो गये तो लोग इस वीडियो को शेयर कर तंज कस रहे हैं।

आ रहे ऐसे रिएक्शन

@chandanjnu नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, “देवेंद्र फडणवीस अजित पवार से जेल में चक्की पिसवा रहे थे, अब वे उनके बराबर उपमुख्यमंत्री बन गए हैं।” पुलकित सिंह नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा है, “बीजेपी की वाशिंग मशीन में आज दो लोगों की धुलाई हो गयी है, चक्की पिसिंग वाले अजित पवार को उपमुख्यमंत्री और छगन भुजबल को मंत्री बना दिया गया है। दोनों आज से भ्रष्टाचार को छोड़कर बीजेपी के साथ मिलकर महाराष्ट्र के विकास में अपना पूरा योगदान देंगे।”

आप सांसद संजय सिंह ने कहा, “Devendra Fadnavis जिस Ajit Pawar के लिए ‘चक्की पीसिंग, चक्की पीसिंग’ कहते थे, आज उसी के साथ सरकार में हैं। किरीट सोमैया ने हसन मुश्रिफ का ₹100 Crore का घोटाला दिखाया था। आज मुंह छिपा कर बैठे हैं।” @Rahultahiliani9 नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, “कुछ समय पहले तक अजीत पवार दुनिया का सबसे भ्रष्ट नेता था, उससे चक्की पिसवाने का प्लान था। आज भाजपा की वाशिंग मशीन में धुलने के बाद अजीत दादा हो गए राजा हरिश्चंद्र।”

NCP में दो फाड़ के बाद सोमवार 3 जुलाई को पार्टी प्रमुख शरद पवार कराड पहुंचे, जहां एनसीपी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि महाराष्ट्र को अपनी एकता दिखानी होगी। एनसीपी की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने अजित पवार के डिप्टी सीएम पद की शपथ लेने पर कहा कि NCP के अंदर कभी भी नफरत या कोई गलतफहमी नहीं थी। अजित पवार के विचार अलग थे और हमारे अलग हैं।