Desi Jugaad Viral Video: भारत को ‘जुगाड़ का देश’ यूं ही नहीं कहा जाता। यहां के आम लोगों के पास ऐसी-ऐसी तकनीकें हैं, जो बड़ी-बड़ी कंपनियों के इंजीनियरों को भी सोचने पर मजबूर कर दें। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ‘चलता-फिरता कैफे’ बना दिखाई दे है। उसके कॉफी बनाने का तरीका और सेटअप देखकर हर कोई उसकी मेहनत और दिमाग की तारीफ कर रहा है।

कहीं भी खड़े होकर बना सकता है कॉफी

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स ने बहुत ही सीमित संसाधनों के साथ एक ‘मोबाइल कैफे’ तैयार किया है। उसने अपनी बॉडी में ही एक सेटअप लटका रखा है, जिसमें काफी, गर्म पानी, पाउडर मिल्क, चीनी और कॉफी मेकिंग मशीन है। उसने सारे सामान और डिस्पोजेबल कप्स को इस तरह सेट किया है कि वह कहीं भी खड़े होकर मिनटों में झाग वाली बेहतरीन कॉफी तैयार कर देता है।

मरीज की जान बचाने के लिए ‘ढाल’ बन गई महिला पुलिसकर्मी, एंबुलेंस का रास्ता कराया क्लियर, Viral Video देख सलाम कर रहा सोशल मीडिया

यही नहीं कैफे वाली फील देने के लिए वो कॉफी के फ्रोथ के ऊपर फ्लॉवर भी बनाता दिखता है। वीडियो में जिस सफाई और रफ़्तार से वह शख्स ग्राहकों को कॉफी सर्व कर रहा है, उसने इंटरनेट पर सबका दिल जीत लिया है।

यहां देखें वायरल वीडियो –

वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर sourceofkhaddo नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों यूजर्स देख और लाइक कर चुके हैं। कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने प्रतिक्रियाओं की झड़ी लगा दी। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “भाई ने तो चलता-फिरता कैफे खोल दिया है, अब स्टारबक्स की क्या जरूरत!” वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, “यही असली आत्मनिर्भर भारत है, जहां संसाधन कम होने पर भी इंसान हार नहीं मानता।”

“मैडम, मेरी बेटी को मत मारिए…”, क्लास में बिटिया के लिए पिता की गुहार सुन भावुक हुए दूसरे बच्चे, आंखें नम कर रहा Viral Video

गौरतलब है कि अक्सर ऐसे वीडियो केवल मनोरंजन के लिए नहीं होते, बल्कि ये सिखाते हैं कि अगर काम करने का जज्बा हो तो सड़क किनारे भी एक बड़ा व्यापार खड़ा किया जा सकता है। यह शख्स न केवल अपनी रोजी-रोटी कमा रहा है, बल्कि उन लोगों के लिए मिसाल भी है जो संसाधनों की कमी का रोना रोते हैं।