Funny Viral Video: सर्दियों का मौसम आते ही सबसे बड़ी परेशानी नहाने को लेकर होती है। ठंडा पानी, ठिठुराती हवा और शरीर को कंपा देने वाली सिहरन – ये सब हर किसी के लिए किसी डरावने सपने से कम नहीं होते। ऐसे में लोग नहाने से बचने के लिए तरह-तरह के बहाने और उपाय ढूंढते हैं। लेकिन हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो ने सर्दियों में नहाने की एक ऐसी “देसी टेक्निक” दिखा दी है, जिसे देखकर लोग अपनी हंसी रोक नहीं पा रहे हैं।

जुगाड़ देखकर इंटरनेट की जनता रह गई हैरान

इस वायरल वीडियो में एक शख्स सर्दी से बचने के लिए बेहद अनोखा तरीका अपनाता नजर आ रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि उसने नए में एक कनस्तर को जोड़ रखा है और उसके नीचे एक गमले में आग लगा रखी है। ताकि पानी जो कनस्तर में गिर रहा है वो नीचे लगे आग की वजह से गर्म हो जाए और उसे नहाने में ठंड ना लगे।

थैले में नवजात बच्ची को छोड़कर भाग गए परिजन, रोने की आवाज सुनकर पहुंचे लोग, Viral Video देख यूजर्स बोले – कितने पत्थर दिल…

इस मजेदार वीडियो के सोशल मीडिया पर सामने आते ही यूजर्स की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। किसी ने लिखा, “भाई यह टेक्निक तो साइंटिस्ट लेवल की है।” तो किसी ने मजाक में कहा, “यह जुगाड़ भारत से बाहर नहीं जाना चाहिए, नहीं तो पूरी दुनिया देसी हो जाएगी।” कई लोगों ने इसे “देसी इनोवेशन का मास्टरपीस” तक बता दिया।

हालांक, यह वीडियो देखने में मजेदार जरूर है, लेकिन यह हमें एक बड़ी बात भी सिखाता है – भारतीय लोग मुश्किल हालात में भी समाधान निकालने में माहिर हैं। ठंड हो, गर्मी हो या बारिश, देसी जुगाड़ हमेशा काम आता है।

लोको पायटल ने खिलाया खाना तो बन गई ऐसी बॉन्ड, अब रोज उसका इंतजार करता है डॉगी, Viral Video में दिखा इंसान और जानवर का गहरा प्यार

आज के डिजिटल दौर में ऐसे हल्के-फुल्के और हंसाने वाले वीडियो ही लोगों के टेंशन को कम करने का काम करते हैं। यह वायरल क्लिप भी कुछ ऐसा ही कर रही है – लोगों को हंसी का एक अच्छा मौका देकर उनके दिन को बेहतर बना रही है।

कुल मिलाकर, यह वायरल वीडियो सिर्फ नहाने की टेक्निक नहीं, बल्कि देसी सोच और जिंदादिली की एक झलक है, जिसने इंटरनेट पर सभी का दिल जीत लिया है।