कर्नाटक के कोप्पल में शराब की लत के चलते एक महिला बीमार पड़ गई। इसके बाद अस्पताल में भर्ती अपनी मां को खिलाने के लिए एक 6 साल की बच्ची को पिछले हफ्ते भीख मांगते देखा गया। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की गई। तस्वीरेें देखकर राज्य महिला और बाल कल्याण विभाग (डीडब्ल्यूसीडी) महिला और बच्ची मदद के लिए आगे आया। अब विभाग महिला के मेडिकल उपचार और लड़की की शिक्षा के लिए भुगतान करेगा। इस साल जनवरी में कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में 2,000 महिलाओं ने बड़े पैमाने पर प्रदर्शन किया था, और राज्य में शराब की बिक्री पर पूरी तरह बैन लगाने की मांग की थी।

बच्ची की पढ़ाई का भी उठाएंगे खर्चः न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक परिवार की स्थिति के साथ सहानुभूति रखते हुए, महिला और बाल कल्याण विभाग के अधिकारियों ने न केवल महिला के इलाज के लिए बल्कि नाबालिग लड़की की पढ़ाई के लिए भी मदद का हाथ बढ़ाया है। साथ ही इस बात पर प्रकाश डाला गया कि किस प्रकार 6 साल की बच्ची को इतनी छोटी उम्र में ये कदम उठाना पड़ा और एक ऐसी जिम्मेदारी का सामना करना पड़ा, जिसका ध्यान उसकी मां को रखना चाहिए था।
National Hindi News, 28 May 2019 LIVE Updates: दिनभर की खबरें जानने के लिए यहां क्लिक करें

बाराबंकी में शराब से 8 लोगों की मौत: शराब के कहर का एक मामला उत्तर प्रदेश के बाराबंकी का सामने आया है। यहां के राम नगर थाना क्षेत्र में  जहरीली शराब पीने के चलते 8 लोगों की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक पीड़ितों ने सोमवार ( 27 मई) को शराब पी थी, जिसके बाद देर रात अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और उनकी मौत हो गई।

एक ही परिवार के 4 लोगों ने गंवाई जान: बाराबंकी में हुई घटना में अब तक 8 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है। बताया जा रहा है कि इनमें 4 लोग एक ही परिवार से ताल्लुक रखते हैं, जिनमें 3 सगे भाई हैं।