विमान में बैठना आजकल कितना सुरक्षित है यह हम सब अहमदाबाद प्लेन क्रैश की घटना के बाद जान चुके हैं, लेकिन फिर भी मजबूरी वश विमान की यात्रा करनी पड़ती है। विमान में बैठने वाले लोगों के दिलों की धड़कनें तब तक बढ़ी रहती हैं जब तक वह सकुशल अपनी मंजिल तक नहीं पहुंच जाते। अधिकतर विमान हादसे एयरलाइंस की लापरवाही के चलते ही होते हैं, लेकिन फिर एयरलाइन कंपनियां सबक नहीं लेतीं। ऐसी ही एक लापरवाही का उदाहरण अमेरिका से सामने आया है जहां डेल्टा एयरलाइन के एक विमान का पंख 12 हजार फीट की ऊंचाई पर टूट गया और फ्लाइट में बैठे एक पैसेंजर ने इसका वीडियो शूट कर लिया।

लैंडिंग से पहले टूटा विमान का पंख

जानकारी के मुताबिक, एयरलाइंस की फ्लाइट 1893 बोइंग 737 लैंडिंग के लिए ऑस्टिन-बर्गस्ट्रॉम इंटरनेशनल एयरपोर्ट की तरफ बढ़ रही थी। तभी विंडो सीट पर बैठी एक लेडी पैसेंजर शनीला अरीफ की नजर विंग के विंड फ्लैप पर पड़ी। यह विंड फ्लैप लगभग टूट चुका था और किसी भी पल पूरी तरह टूट कर हवा में उड़ सकता। चिंता की बात यह थी कि इस विमान में 62 पैसेंजर सवार थे। इसके अलावा चालक दल के छह सदस्य भी फ्लाइट में सवार थे।

ऐसा एक्सीडेंट नहीं देखा होगा! स्कूटी और बाइक के बीच हुई टक्कर, फंसी गाड़ियां एक साथ लगाने लगीं गोल चक्कर फिर… Video Viral

क्या बताया वीडियो बनाने वाली महिला ने?

इस वीडियो ने एक बार फिर विमान संबंधी सुरक्षा को लेकर चिंता पैदा कर दी है। यूएसए टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, इस विमान में सवाल एक महिला यात्री शानिला आरिफ 19 अगस्त को ऑरलैंडो से ऑस्टिन के लिए रवाना हुई थी। आरिफ ने देखा कि विमान के पंख का एक हिस्सा अलग हो गया है जब विमान हवा में था तो तब यह पंख और ज्यादा अलग होने लगे। आरिफ ने बताया, “उड़ान के दौरान, जब विमान लगभग 12,000 फीट की ऊंचाई पर था, हमने देखा कि पंख का एक हिस्सा टूट गया था और स्पष्ट रूप से अलग हो गया था।”

लोगों ने एयरलाइन कंपनी को किया ट्रोल

वायरल वीडियो पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने लिखा है- “सभी एयरलाइन कंपनियों के लिए विमानों के रखरखाव में सुधार करने का समय आ गया है। @delta के लिए यह शर्मनाक बात है। वे अभी भी देश और दुनिया भर में 45 साल पुराने 767 विमानों को उड़ा रहे हैं। इन विमानों को 10 साल पहले ही #DeltaAirlines के लालच के कारण बंद कर देना पड़ा था। नए विमान लीजिए और अपने पुराने विमानों को एयरप्लेन टेप से जोड़ने की कोशिश करना बंद कीजिए।

एक अन्य यूज़र ने कहा है, “पिछले कुछ सालों में डेल्टा विमान कंपनी से जुड़ी कई घटनाएं और दुर्घटनाएं हुई हैं। ऐसा लगता है कि उनका एविएशन पार्क लेगो सेट की तरह बिखर रहा है।”

फ़ेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने एक आधिकारिक बयान में बताया कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। एजेंसी ने भी विमान के बायां पंख टूटने की पुष्टि की है। डेल्टा ने भी एक बयान जारी कर पुष्टि की ही कि विमान सुरक्षित रूप से लैंड हुआ और उसे तुरंत सर्विस से हटा दिया गया।