दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर तोड़फोड़ के मामले में दिल्ली पुलिस की ओर से कहा गया है कि तोड़फोड़ की फुटेज में बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या नहीं दिखाई दे रहे हैं। इसको लेकर सोशल मीडिया यूजर्स कई तरह की प्रतिक्रिया देते हुए चुटकी ले रहे हैं।

हाई कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को लगाई थी फटकार : केजरीवाल के घर पर हुए हमले के मामले में दिल्ली पुलिस की तरफ से बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या को नोटिस भेजा गया है और उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया है। इस मामले में हाईकोर्ट ने दिल्ली पुलिस की कार्रवाई पर नाराजगी जताते हुए कहा है कि किसी भी संवैधानिक पद अधिकारी के आवास पर ऐसी घटना हो रही है या फिर चाहे वह मुख्यमंत्री ही क्यों ना हो, व हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट का जज और कोई केंद्रीय मंत्री भी हो सकता है। इस तरह की स्थिति चिंताजनक है।

दिल्ली पुलिस के बयान पर लोगों की प्रतिक्रियाएं : प्रदर्शन करते तेजस्वी सूर्या की तस्वीर शेयर करते हुए राशिद नाम के एक यूजर ने लिखा कि वाह रे दिल्ली पुलिस। विवेक गुप्ता नाम के एक यूज़र ने सवाल किया – दिल्ली पुलिस वाले कौन सा चश्मा कमाल करते हैं? चंद्र कुमार नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि दिल्ली पुलिस सरेआम उच्च न्यायालय की आंखों में धूल झोंकने का काम कर रही है।

निर्मल कुमार नाम के यूजर कमेंट करते हैं, ‘ कानून की आंखों पर कानून के रखवाले ने ही पट्टी बांध दी है इसलिए लोग कानून को अंधा कहते हैं।’ सिराज नाम के एक टि्वटर हैंडल से लिखा गया – ये है दिल्ली की निष्पक्ष पुलिस, पूरी दुनिया को तेजस्वी सूर्या दिखाई दे रहे हैं लेकिन दिल्ली पुलिस को नहीं। अभिषेक यादव नाम के एक यूजर लिखते हैं कि एक बार आंख में कोई अच्छी ड्रॉप डालकर देखिए शायद असली गुनाहगार दिख जाए।

‘द कश्मीर फाइल्स’ पर केजरीवाल ने दिया था बयान : दिल्ली सीएम ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर टिप्पणी की थी। जिसके बाद बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने पिछले महीने उनके घर पर प्रदर्शन किया था। जिसको लेकर केजरीवाल की तरफ से आरोप लगाया गया था कि प्रदर्शन के दौरान उनके आवास के बाहर तोड़फोड़ भी की गई थी।