पुलिस पर देरी से आने, जांच भटकाने आदि का आरोप अक्सर लगता रहता है लेकिन दिल्ली पुलिस के एक जवान का वीडियो देखकर आपके विचार में बदलाव जरूर आ सकता है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि दिल्ली की एक गली में स्नैचर गाड़ी से भाग रहे थे, तभी उनका सामना दिल्ली पुलिस के एक ASI से हो गया।

सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई घटना के मुताबिक, दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में दो चोर गाड़ी से स्नैचिंग कर भाग रहे थे। किसी काम से ASI अजय झा भी वहीं पहुंचे थे। इसी बीच उन्हें ‘चोर-चोर’ की आवाज सुनाई दी। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि आवाजें सुनते ही अजय झा सक्रिय हो गए और दौड़कर सड़क पर पहुंच गए।

ASI अजय झा की वजह से पकड़े गए चोर

गाड़ी से भाग रहे चोरों को रोकने के लिए अजय झा ने जोर से लात मारी, जिससे चोरों की गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और वह गिर पड़े। अजय झा भी तेजी से जमीन पर गिरे और इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने चोरों को पकड़ लिया। हालांकि अजय झा को चोट लग गई। मिली जानकारी के अनुसार, ASI अजय झा के हाथ में फैक्चर हो गया है।

दिल्ली पुलिस ने इस घटना का सीसीटीवी वीडियो शेयर कर लिखा है, ‘दिल्ली पुलिस कम्युनिकेशन में तैनात ASI अजय झा ने सूझबूझ व बहादुरी का परिचय देते हुए मॉडल टाउन बाज़ार में स्कूटी से भाग रहे स्नैचर्स को लात मार कर रोका और स्नैचिंग विफल की। दिल्ली पुलिस को आप पर गर्व है।’

लोगों की प्रतिक्रियाएं

मुकेश मलिक ने लिखा, ‘राजनीतिक दबाव ना हो तो दिल्ली पुलिस दिल्ली से अपराध खत्म करने में सक्षम है।’ नदीम ने लिखा, ‘अगर इसी प्रकार दिल्ली में दिल्ली पुलिस और जनता बहादुरी से कार्य करती रहे तो कुछ ही दिनों में अपराध खत्म हो जाएगा।’ एक अन्य ने लिखा, ‘दिल्ली पुलिस में जाबाज सिपाहियों की कमी नहीं है सिर्फ एक बार मौका मिलना चाहिये!’