दिल्ली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक ऑटो रिक्शा चालक फुटओवर ब्रिज पर रिक्शा लेकर चढ़ गया। हालांकि अब फुटओवर ब्रिज पर रिक्शा चढ़ाना शख्स को भारी पड़ गया है। बताया जा रहा है कि वीडियो दिल्ली के हमदर्द नगर रेड लाइट संगम विहार ट्रैफिक सर्किल का है।
फुटओवर ब्रिज पर चढ़ाई ऑटो रिक्शा
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि सड़क पर जाम के चलते एक शख्स अपनी रिक्शा को फुटओवर ब्रिज पर चढ़ा दिया। इस दौरान एक शख्स भी उसकी मदद कर रहा था। रिक्शा फुटओवर ब्रिज पर चढ़ा हुआ दिखाई दे रहा है। बताया जा रहा है कि सड़क जाम थी, ऐसे में जाम से बचने के लिए रिक्शाचालक ने अपनी रिक्शा फुटओवर ब्रिज पर चढ़ा दिया।
पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार
हालांकि अब रिक्शाचालक को फटओवर ब्रिज पर रिक्शा चढ़ाना भारी पड़ गया है। पुलिस ने ऑटो ड्राइवर मुन्ना और उसकी मदद करने वाले अमित नाम के शख़्स को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ पुलिस ने रिक्शा भी जब्त कर लिया है। सोशल मीडिया पर इस वायरल वीडियो पर लोगों की खूब प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘असल में ये ही हैवी ड्राइवर है।’ हेतराम नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘ये भी चांद पर जाना चाहता है।’ राघवेन्द्र नाम के यूजर ने लिखा, ‘अभी तक थार वालों को इस तरह के स्टंट करते देखा था, मैं इस ऑटो चालक को सैल्यूट करता हूं।’ एक अन्य ने लिखा, ‘अगर यूपी सरकार के मंत्री प्लेटफॉर्म पर गाड़ी लेकर जा सकते हैं तो एक ऑटोचालक क्या ये भी नहीं कर सकता?’
एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘ये तो खतरों का खिलाड़ी निकला।’ एक ने लिखा, ‘सड़क हमेशा जाम रहती है, जहां जाम नहीं वहां सड़क में गड्ढे हैं। लोगों को ऑफिस पहुँचने में, बच्चों को स्कूल पहुंचने में देरी होती है। हो सकता है कि किसी को अर्जेंट कहीं पहुंचना हो तो इस तरह कर दिया हो।’ एक ने लिखा, ‘भाई लोग परेशान हो गये हैं जाम से, अधिकारी सुनते नहीं, पुलिस देखती नहीं तो लोग करें तो करें क्या?’
सोशल मीडिया पर कई लोगों ने ऑटो वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है तो वहीं कुछ ऐसे लोग भी हैं जो कह रहे हैं कि दिल्ली को जाम मुक्त कब बनाया जाएगा? परेशान होकर लोग इस तरह की हरकतें कर रहे हैं। सरकार को ट्रैफिक सुधारने की दिशा में काम करना चाहिए।