दिल्ली मेट्रो के कई वीडियो वायरल हुए, जिसको लेकर विवाद खड़ा हुआ। DMRC ने सुरक्षा व्यवस्था और पेट्रोलिंग बढ़ाने की मांग की जाने लगी। इसी बीच अब दिल्ली वालों की एक और करतूत का वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भड़के हुए हैं। वीडियो में कुछ युवक दिल्ली मेट्रो का दरवाजा बंद होने से रोकते हुए नजर आ रहे हैं।
वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कुछ युवक दिल्ली मेट्रो में सवार हैं। जानकारी के अनुसार, मेट्रो दिल्ली के करोल बाग रेलवे स्टेशन पर खड़ी हुई है। जब मेट्रो के दरवाजे बंद होने लगते हैं तो पास में ही खड़े युवक दरवाजों के बीच में अपना पैर रख देते हैं। सेंसर की वजह से दरवाजा नहीं बंद हो पा रहा है। बता दें कि दिल्ली मेट्रो के दरवाजे ऑटोमेटिक खुलते और बंद होते हैं।
वीडियो में कुछ 5 से 6 युवक दिखाई दे रहा है और सभी मस्ती करते हुए दिल्ली मेट्रो के दरवाजे को बंद होने में अवरोध उत्पन्न कर रहे हैं। दिल्ली मेट्रो की तरफ से कई बार घोषणाएं भी की जाती हैं कि मेट्रो के दरवाजे बंद होने में अवरोध उत्पन्न ना करें, वरना कार्रवाई हो सकती है। वहीं जब इन युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोग भड़क उठे।
सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
एक यूजर ने लिखा कि कोई ट्रेन पकड़ने की जल्दी में होगा तो कोई अपने ऑफिस पहुंचने के जल्दी में रहा होगा। कोई हॉस्पिटल जा रहा होगा लेकिन इन जैसे की वजह से किसी की ट्रेन छूटी होगी तो किसी का 2 मिनट लेट होने पर हाफडे लग गया होगा। उन सबको ये देख कर कितना गुस्सा आ रहा होगा, ये बात इनको नहीं पता। @rakeshupadhyay3 यूजर ने लिखा कि ऐसी हरकतों को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए, वरना इससे कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। इन बेवकूफ लड़कों को पकड़कर भारी भरकम जुर्माना बसूला जाना चाहिए।
फिल्ममेकर अशोक पंडित ने लिखा कि ऐसे लोगों पर तुरंत कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। एक यूजर ने लिखा कि इन लड़कों ने कभी भी डीटीसी की बसों में सफ़र नहीं किया है, क्या होता तो मेट्रो की कद्र करते सभी पर जुर्माना होना चाहिए और मेट्रो में एंट्री पर रोक लगा देनी चाहिए। एक अन्य यूजर ने लिखा कि लड़के हैं गलती हो जाती है, वैसे भी इसके लिए इनपर क्या जुर्माना लगेगा? बस एक हफ्ते की जेल।