पिछले दिनों दिल्ली मेट्रो में कम कपडे पहनकर सफर करती एक लड़की का वीडियो खूब वायरल हुआ था। इस वीडियो के बाद सवाल उठने लगे थे कि क्या मेट्रो में सफ़र करने के लिए कुछ नियम कानून है कि नहीं? अब दिल्ली मेट्रो का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दो लड़के स्कर्ट पहनकर दिल्ली मेट्रो में सफ़र कर रहे हैं और वह लोगों के वीडियो भी बना रहे हैं।
स्कर्ट पहनकर सफ़र करते लड़के!
वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि दो लड़के स्कर्ट पहनकर दिल्ली मेट्रो स्टेशन में दाखिल होते हैं, वह दोनों मेट्रो के अन्दर जाते हैं और लोगों के रिएक्शन को अपने कैमरे में रिकॉर्ड करते हैं। इसके कुछ देर बाद वह मेट्रो से बाहर निकल आते हैं। सोशल मीडिया पर स्कर्ट पहनकर दिल्ली मेट्रो में घूमने वाले लड़कों का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
आ रहे ऐसे रिएक्शन
एक यूजर ने लिखा कि चलो कम से कम कपड़े तो पहने हैं, उधर दीदी ने तो हद्द मचा दी थी। एक यूजर ने लिखा कि जब लुंगी भी वही काम करती है तो इन लड़कों ने स्कर्ट क्यों पहना हुआ है? एक यूजर ने लिखा कि ये नया ट्रेंड, फैशन के साथ साथ लोगों को पहनने में सहूलियत होती है तो इसे सभी क्यों नहीं पहनते हैं? एक अन्य यूजर ने लिखा कि सबको सस्ता बॉलीवुड का अभिनेता बना दे रहा है दिल्ली मेट्रो।
नवदीप नाम के यूजर ने लिखा कि जब लड़कियां हमारे जैसे कपड़े पहन सकती हैं तो हम क्यों नहीं पहन सकते? एक यूजर ने लिखा कि अब लगा है कि मेट्रो गर्ल के कम्पटीशन में कोई आया है। एक यूजर ने लिखा कि अगली बार जब इस तरह के कपड़े पहनना तो मुझे समय और स्थान बता देना, मुझे भी ऐसे देखना है। पार्वती शर्मा ने लिखा कि इन लोगों में इतना कांफिडेंस कहां से आता है भाई।
इस वीडियो को sameerthatsit यूजर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसे अब तक साढ़े तीन लाख लोगों ने देखा है। करीब 36 हजार लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है जबकि 12 सौ से अधिक लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। गौरतलब है कि दिल्ली मेट्रो की तरफ साफ़ कहा गया है कि मेट्रो में फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी प्रतिबंधित है।