दिल्ली मेट्रो के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए, कुछ में लोग रील्स बनाते दिखे तो कुछ में यात्रियों के बीच मारपीट होती दिखी। कुछ वीडियो में लोग कानून तोड़ते दिखाई दिए तो कुछ में लोग अश्लील हरकतें करते दिखे। अब एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक अंकल मेट्रो की सीट पर बैठकर बीड़ी जलाते दिखाई दे रहे हैं।
अब मेट्रो में बीड़ी पीते अंकल का वीडियो वायरल
वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति सीट पर बैठा हुआ है। उनके बगल में भी एक शख्स बैठा दिखाई दे रहा है। कई लोग सीट के आसपास खड़े हैं। इसी बीच अधेड़ उम्र का व्यक्ति अपनी जेब से बीड़ी और माचिस निकल लेता है। यह देखते ही बगल में बैठा शख्स वहां से उठ गया और चला गया।
वायरल है ये वीडियो
वह व्यक्ति बीड़ी निकालकर जलाता है और पीने लगता है। हालांकि इसके कुछ ही देर बाद अन्य यात्रियों ने उसे टोक दिया। यह वीडियो कब का है इससे जुड़ी जानकारी तो नहीं मिल पाई है लेकिन वीडियो दिल्ली मेट्रो का बताया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है, कुछ लोग कमेंट कर रहे हैं कि जब सब लोग वायरल हो रहे हैं तो चाचा कैसे पीछे रह जाते तो वहीं कुछ का कहना है कि दिल्ली मेट्रो को अब नींद से जागना चाहिए और कड़ी कार्रवाई कर ऐसे लोगों को रोकना चाहिए। एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि दिल्ली वालों के कारनामे अब तो विश्व प्रसिद्द हो चुके हैं।
एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘ताऊ तो पक्का हरियाणा के लग रहे हैं।’ तो वहीं श्रेयश नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘मेट्रो लोगों की सुविधाओं के लिए कम, काण्ड के लिए अधिक प्रसिद्द हो रहा है।’ एक अन्य ने लिखा, ‘DMRC से तुरंत इसे संज्ञान लेकर कार्रवाई करनी चाहिए, वरना ये प्रचलन बढ़ता गया तो लोगों को काफी परेशान होगी।’
इससे पहले भी दिल्ली मेट्रो के कई वीडियो वायरल हो चुके हैं, जैसे कपड़े पहनने पर भी विवाद हो चुका है। अश्लील हरकत करते कपल के कई वीडियो सामने आ चुके हैं। DMRC के तमाम दावों के बाद भी इस तरह की हरकतों पर रोक नहीं लग पाई है।