दिल्ली मेट्रो कई वायरल वीडियो के चलते विवादों में आ चुकी है। हालांकि अब एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर हर कोई हैरान है। वीडियो देखने के बाद कुछ लोग इस पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं तो कुछ का कहना है कि ये मजबूरी भी हो सकती है। दरअसल दिल्ली मेट्रो के अंदर एक शख्स बोतल में पेशाब करता पकड़ा गया है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि मेट्रो में भीड़ कम है। एक शख्स मेट्रो के कोने में खड़े होकर बोतल में पेशाब कर रहा है। एक अन्य शख्स उसका वीडियो बनाते हुए कहता है कि दिल्ली में पेशाब करेंगे? जवाब में शख्स कहता है कि मजबूरी है, ये लास्ट ट्रेन है। वीडियो कब का है, इस पर बारे में जानकारी नहीं है लेकिन वीडियो सामने आने के बाद लोगों के विचार दो भाग में बंट गए हैं।
सोशल मीडिया पर बंटी लोगों की राय
एक X यूजर ने वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ‘यह एक मेडिकल समस्या हो सकती है, वह बोतल का उपयोग कर रहा है। सिर्फ इसलिए कि आप सहमत नहीं हैं, इसका मतलब यह नहीं है कि आप सही हैं! स्थिति को समझे बिना किसी व्यक्ति का नकारात्मक मूल्यांकन न करें।’ अजय गुप्ता नाम के X यूजर ने लिखा, ‘ऐसे किसी के भी साथ हो सकता है, अगर उसकी मेडिकल कंडीशन ठीक ना हो तो, वैसे भी ये व्यक्ति बोतल तो यूज कर ही रहा है।’
एक ने लिखा, ‘मेट्रो सिर्फ मेट्रो की नहीं है बल्कि दिल्ली वालों की जिम्मेदारी है। ऐसे को पकड़ कर पुलिस के हवाले कीजिए।’ एक अन्य ने लिखा, ‘ऐसे लोगों पर आजीवन दिल्ली मेट्रो में सफ़र करने पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए।’ एक ने लिखा, ‘अगर किसी को परेशानी है तो उसके पहले से सजग रहना चाहिए। ये शख्स शायद पहले से जानता था कि उसे दिक्कत हो सकती है, इसीलिए बोतल लेकर चला था।’
हालांकि सोशल मीडिया यूजर्स इस वायरल वीडियो पर दो धड़ों में बंटे दिखाई दे रहे हैं। कुछ का कहना है कि कार्रवाई हो, मेट्रो में यात्रा करने पर प्रतिबंध लगा दिया जाए तो वहीं कुछ कहना है कि शख्स की मेडिकल कंडीशन ऐसी हो सकती है कि वह कंट्रोल ना कर पा रहा हो। हालांकि ये वीडियो कबका है, दिल्ली मेट्रो ने कोई कार्रवाई की है या नहीं, इससे जुड़ी जानकारी नहीं मिल पाई है।