दिल्ली मेट्रो के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। मेट्रो की वायरल गर्ल, लगातार बन रहे रील्स, फोटोशूट से दिल्ली मेट्रो भी परेशान हो चुकी है। लगातार यात्रियों से दिल्ली मेट्रो में फोटोग्राफी और वीडियो ग्राफी ना करने की अपील की जाती है। मेट्रो ने अब तो कार्रवाई करने की भी चेतावनी दे दी है। इसी बीच अब एक दिल्ली मेट्रो ने लोगों को समझाने की कोशिश की है कि रील्स, वीडियो बनाने से लोगों को किस तरह की परेशानी होती है।
DMRC ने अब दिया ये संदेश
ट्विटर पर दिल्ली मेट्रो के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ग्राफिक्स शेयर किया गया है, जिसमें इंसान के मस्तिष्क को माइग्रेन, हाइपरटेंशन और स्ट्रेस लेवल से ज्यादा, मेट्रो में डांस करने को अधिक परेशान करने वाला बताया गया है। इस ग्राफिक के जरिये बताया गया है कि सबसे ज्यादा लोगों को तकलीफ मेट्रो में डांस करने, वीडियो बनाने से होती है, तो दिल्ली मेट्रो में ऐसा ना करें। DMRC ने इसके साथ ही लिखा है कि मेट्रो में Travel करें Trouble नहीं ।
सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं
@vakilnama यूजर ने लिखा कि मेट्रो में अश्लीलता के लिए मेट्रो ही जिम्मेदार है। आप लोगों को अश्लील हरकत करने वालों को जेल में डालना चाहिए या इतना भारी जुर्माना लगाओ कि वो लोग मटकना बन्द कर दें। कपिल शर्मा नाम के यूजर ने लिखा कि ऐसे लोगों को मेट्रो में अनुमति नहीं देनी चाहिए जो मेट्रो की छवि को खराब करते हैं, मेट्रो यातायात का सबसे अच्छा साधन है नृत्य का नहीं!
@earthquake_89 यूजर ने लिखा कि मेट्रो मछली बाजार बन चुका है, CISF के पास उन दोषियों पर काबू पाने की शक्ति होनी चाहिए जो अच्छा व्यवहार नहीं कर रहे हैं और अनुशासनहीन हैं। @gurdeepsingh135 यूजर ने लिखा कि इस पर कानून बनना चाहिए, अगर ऐसे ही ट्वीट करने से लोग समझने लगे तो आज हम कहीं और होते। एक अन्य यूजर ने लिखा कि ये सब तो ठीक है, लेकिन ये बताइये कि दो मेट्रो की सवारियां कब तक एक ही मेट्रो में घुसकर यात्रा करती रहेंगी?
बता दें कि पिछले कई दिनों से दिल्ली मेट्रो के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए। एक लड़की का वीडियो खूब वायरल हुआ, जिसमें वह बिकनी पहनकर दिल्ली मेट्रो में सफ़र कर रही थी। एक के बाद एक कई वीडियो सामने आने के बाद यह सवाल उठने लगा था कि क्या दिल्ली मेट्रो में यात्रा करने के लिए कोई नियम-कानून है या नहीं? दिल्ली मेट्रो की तरफ से कहा गया था कि शिकायत मिलने पर ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।