Swiggy User asks for Extra Onion: प्याज की कीमतों ने एक बार फिर आम लोगों को रुलाना शुरू कर दिया है। कीमतों ने लोगों को प्याज सोच समझ कर इस्तेमाल करने पर मजबूर कर दिया है। हालांकि, इस समस्या से निपटने के लिए दिल्ली के एक शख्स ने जो तरकीब आजमाई वो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। दरअसल, शख्स जिसने स्विगी से खाने का ऑर्डर दिया था ने रेस्तरां से खाने के साथ मुफ्त प्याज भेजने का रिक्वेस्ट किया था।

स्विगी इंस्टामार्ट पर फ्लैश सेल की कर दी घोषणा

शख्स का ये रिक्वेस्ट वायरल हो गया, जिसके बाद स्विगी इंस्टामार्ट ने दिल्ली-एनसीआर में सब्जियों पर फ्लैश सेल की घोषणा कर दी। बता दें कि ये सब तब शुरू हुआ जब शख्स ने फूड डिलीवरी ऐप से खाने का ऑर्डर दिया था।

रेस्तरां को दिए अपने नोट में शख्स ने कहा था कि प्लीज एक्सट्रा प्याज भेज दें क्योंकि इसकी कीमतें आसमान छू रही हैं। Reddit पर, उस शख्स के फ़्लैटमेट ने एक पोस्ट में उसके रिक्वेस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर किया, जो जल्द ही प्लेटफ़ॉर्म पर वायरल हो गया।

यूजर्स ने पोस्ट पर इस तरह दिया रिएक्शन

रेस्तरां को दिए अपने नोट में शख्स ने लिखा, “भैया कृपया राउंड कट प्याज भेजें। प्याज बहुत महंगा है, मैं नहीं खरीद सकता। भैया कृपया थोड़ा ज्यादा प्याज भेजें।” पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए एक यूजर ने लिखा, “न्यूज वाले आते ही होंगे।” एक अन्य यूजर ने कहा, “लेकिन असली सवाल ये है कि क्या उसे वो मिला जो उसने मांगा था?”

हालांकि, वायरल पोस्ट ने स्विगी के को-फाउंडर फणी किशन अडेपल्ली का ध्यान खींचा, जिन्होंने एक्स पर स्क्रीनशॉट शेयर किया और प्लेटफॉर्म पर एक सरप्राइजिंग फ्लैश सेल की घोषणा की।

स्विगी के को-फाउंडर ने कही ये बात

स्विगी इंस्टामार्ट ने दिल्ली-एनसीआर में सभी यूजर्स के लिए सुबह 7 बजे से रात 8 बजे तक 39 रुपये में प्याज की पेशकश की। उन्होंने 28 नवंबर को लिखा था, “इस पोस्ट में मुझे एक स्विगी यूजर के बारे में पता चला जो रेस्तरां से एक्स्ट्रा प्याज भेजने के लिए कहकर प्याज की बढ़ती कीमत से बचने की कोशिश कर रहा है। हम आपका दर्द महसूस करते हैं और हालांकि हम कीमतें नहीं बदल सकते – सिर्फ आपके लिए, हम लॉन्च कर रहे हैं आज शाम 7-8 बजे तक दिल्ली एनसीआर में प्याज की फ्लैश सेल! स्टॉक खत्म होने से पहले स्टॉक कर लें।”

गौरतलब है कि हाल के दिनों में प्याज की कीमतें बढ़ी हैं, जो दिल्ली-एनसीआर में 70 से 80 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई हैं। राष्ट्रीय राजधानी के अलावा अन्य शहरों में भी प्याज की कीमतें बढ़ी हैं, जिससे आम लोग परेशान हैं।

गौरतलब है कि बीते दिनों एक यूजर ने स्विगी इंस्टामार्ट पर तय वजन से कम सब्जी भेजने का आरोपी लगाया था। पढ़ें पूरी खबर….