सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए आजकल के युवा अपनी जान को जोखिम में डालने से बाज नहीं आ रहे हैं। कोई रेलवे ट्रैक पर रील बना रहा है तो कोई ट्रेन के नीचे लेटकर वीडियो बना रहा है। इस तरह की रीलबाजी में युवा अपनी जान से हाथ भी धो बैठते हैं, लेकिन फिर युवा जोश बाज नहीं आ रहा है। ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला राजधानी दिल्ली से सामने आया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें एक लड़का फुट ओवर ब्रिज के ऊपर ‘तपस्या’ करता नजर आ रहा है। फुट ओवर के ब्रिज के नीचे ट्रैफिक गुजरता दिख रहा है। एक राहगीर ने इस लड़के का वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल है।

फुट ओवर ब्रिज पर तपस्या

वायरल वीडियो में एक लड़का फुट ओवर ब्रिज के ऊपर ध्यान मुद्रा में बैठा है। लड़के के शरीर के ऊपर वाले हिस्से पर कपड़े नहीं हैं। कड़ी धूप में बैठा यह लड़का वहां से गुजरने वाले हर व्यक्ति के लिए ध्यान खींचने वाला विषय बन गया है। हर कोई वहां रूककर उसे देख रहा है। ऐसे ही एक राहगीर ने इस लड़के का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। वीडियो में दिख रहा है कि वह लड़का फुट ओवर ब्रिज की छत पर बैठकर ‘तपस्या’ कर रहा है। हालांकि ऐसा करने के लिए उसने बड़ा रिस्क उठाया क्योंकि छत से स्लिप होकर वह नीचे भी गिर सकता है।

बस हादसे में चल बसे मां-पिता, घर उजड़ने के बाद एक दूसरे को हौंसला देते दिखे मासूम, Viral Video देख भर आएगा दिल

वायरल वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रिया

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को binusinghrajput36 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वायरल वीडियो को खबर लिखे जाने तक 9 लाख के करीब लोगों ने देख लिया है जबकि 1 लाख के करीब लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है। वायरल वीडियो पर यूजर्स ने कई फनी कमेंट्स भी किए हैं। एक यूजर ने लिखा है- नीचे पॉल्यूशन ज्यादा है इसलिए इसने ऊपर तपस्या करने का फैसला किया। एक अन्य यूजर ने लिखा है- वीर्य दिमाग में चढ़ गया है। एक और अन्य यूजर ने लिखा है- जंगल में तपस्या कोई भी कर लेगा, हिम्मत है तो शहर में करके दिखाओ।

यहां देखें वायरल वीडियो