दिल्ली से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां एक महिला ने एक फ़्लैट में 16 कुत्तों को बंद कर रखा हुआ था। बताया जा रहा है कि महिला भी वहीं कुत्तों के साथ रहती थी। हालांकि जब इसकी सूचना एमसीडी के अधिकारियों की मिली तो जांच-पड़ताल के कर्मचारी पहुंचे तो अंदर का नजारा देख हर कोई दंग रह गया।

दिल्ली से आई हैरान करने वाली खबर

दिल्ली के जीके-I पुलिस थाना के अंतर्गत आने वाले जीके-I में मौजूद आईबीएचएएस सोसायटी (IBHAS Society) के बी-ब्लॉक में एक फ्लैट को लेकर एमसीडी को जानकारी मिली थी। फ़्लैट से आ रही दुर्गन्ध को लेकर लोग परेशान थे। जब एमसीडी के अधिकारियों ने महिला से बातचीत की और कुत्तों को इलाज के लिए सौंपने के लिए कहा तो वह तैयार नहीं हुई।

एमसीडी के अधिकारियों ने अपनाया कानूनी रास्ता

महिला के इनकार के बाद एमसीडी ने सर्च वारंट जारी कर कानूनी रास्ता अपनाया और महिला के घर की तलाशी ली। अंदर का नजारा देख एमसीडी के अधिकारी भी हैरान रह गये। फ़्लैट से तेज दुर्गंध आ रही थी। हर तरफ कुत्तों की गंदगी फैली हुई थी। यहां तक कि कुत्तों की गंदगी सीढ़ियों पर भी पड़े हुए थे।

बताया गया कि फ़्लैट से इतनी तेज दुर्गन्ध आ रही थी कि वहां पर खड़ा हो पाना भी मुश्किल हो रहा था। कुत्तों को ठीक से खाना ना मिल पाने के कारण उनकी हालत ठीक नहीं थी। एमसीडी ने कुत्तों को रेक्स्यू किया है और महिला पर FIR दर्ज की है। जानकारी के अनुसार, जीके-1 थाना में महिला के खिलाफ आईपीसी की धारा 269 और 291 में केस दर्ज किया गया है।

महिला के फ्लैट में बिजली की सप्लाई भी नहीं थी। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर कैसे महिला तीन साल तक 16 कुत्तों के साथ रहती थी। दिल्ली एमसीडी को जब इसके बारे में जानकारी मिली तो महिला से सहयोग माँगा तो महिला ने इनकार कर दिया। इसके बाद एमसीडी के कर्मचारियों ने कानूनी रास्ता अपनाकर महिलाओं के घर की तलाशी ली है।