Delhi Election/Chunav Results 2020: दिल्ली विधानसभा चुनावों की मतगणना जारी है। रुझानों के मुताबिक एक बार फिर से अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी सरकार बनाने जा रही है। दिल्ली की सत्ता के सुख का सूखा बीजेपी को और 5 साल झेलना पड़ेगा। खबर लिखे जाने तक जिस तरह से रुझान सामने आए हैं उसके हिसाब आम आदमी पार्टी ने 58 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है तो बीजेपी 12 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं कांग्रेस पार्टी एक भी सीट जीतती नहीं दिख रही है। 8 फरवरी को वोटिंग के बाद जो एग्जिट पोल सामने आए थे उसमें भी कमोबेश ऐसे ही आंकड़े दिखाए गए थे। हालांकि दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी पार्टी की जीत को लेकर आश्वस्त थे।

मनोज तिवारी ने एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती दिखने के बाद एक ट्वीट किया था। उस ट्वीट में उन्होंने लिखा था- ये सभी एग्जिट पोल होंगे फेल। मेरा ये ट्वीट संभाल के रखिएगा। भाजपा दिल्ली में 48 सीट ले कर सरकार बनाएगी। कृपया EVM को दोष देने का अभी से बहाना ना ढूंढ़े..

अपने इसी ट्वीट को लेकर अब मनोज तिवारी सोशल मीडिया में ट्रोल हो रहे हैं। लोग पूछ रहे हैं कि मनोज तिवारी ने जो ट्वीट संभाल कर रखने के लिए कहा था उसका अब क्या करना है। कुछ यूजर्स लिख रहे हैं कि मनोज तिवारी ने अब कहा है कि जिसने बी मेके ट्वीट संभाल कर रखे थे उसका अंचार डाल लें।

 

सोशल मीडिया में मनोज तिवारी पर फनी मीम्स भी वायरल हो रहे हैं।

 

बता दें कि दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष बनने के बाद मनोज तिवारी का यह पहला विधानसभा चुनाव था। इस चुनाव की जिम्मेदारी पार्टी ने मनोज तिवारी के कंधे पर दे रखी थी। हालांकि पिछले विधानसभा चुनाव के नतीजों को देखते हुए इस बार सरकार बना पाना बीजेपी के लिए काफी कठिन टास्क था।

दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम पर पूरा कवरेज, दिल्ली विधानसभा चुनाव नतीजों के लाइव अपडेट, विश्लेषण, सीटवार र‍िजल्‍ट…सब कुछ Jansatta.com पर।

बीजेपी ने इन चुनावों में अरविंद केजरीवाल के विकास के मुद्दों के टक्कर में शाहीन बाग को मुख्य मुद्दा बनाया। बीजेपी नेता चुनाव प्रचार के दौरान अकसर शाहीन बाग के लिए अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर हमला करते दिखे। बीजेपी की ओर से केजरीवाल को आतंकवादी तक कहा गया।