एक्साइज घोटाले में CBI ने मनीष सिसोदिया के घर छापेमारी की। 20 अगस्त को दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने खुद के गिरफ्तार होने की आशंका जाहिर की है। सिसोदिया ने २० अगस्त को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि हो सकता है कि अगते तीन से चार दिन के भीतर सीबीआई, ईडी मुझे गिरफ्तार कर ले। सिसोदिया ने यह भी कहा कि भाजपा कुछ भी कर ले लेकिन अगला चुनाव मोदी VS केजरीवाल होने जा रहा है। 

क्या बोले मनीष सिसोदिया?

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि मैं कहना चाहता हूं कि 2024 का चुनाव भारतीय जनता पार्टी vs आम आदमी पार्टी होने जा रहा है। अब तक लोग पूछते थे कि मोदी vs WHO? अब लोग कह रहे हैं कि अरविन्द केजरीवाल को एक मौका देना है। देश केजरीवाल के साथ खड़ा है।

सिसोदिया ने जताई गिरफ्तारी की आशंका

मनीष सिसोदिया ने यह भी कहा कि हो सकता है कि तीन चार दिन के अंदर CBI/ED भेजकर मुझे भी गिरफ्तार करवा लें, कई आप नेताओं को गिरफ्तार करवा लें लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि हम खुद को भगत सिंह की संतान मानते हैं, हमें तोड़ नहीं पाओगे। हम पैसे के आगे झुकने वाले नहीं हैं। हम देश के लिए जेल जाने को तैयार हैं। 

लोगों की प्रतिक्रियाएं

एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि पिछली बार जब सभी सीट पर लड़े थे तो सभी सीट पर जमानत जब्त कराने का कीर्तिमान स्थापित किया था। इस बार उससे बुरा हाल होना तय है। आरएन अग्रवाल नाम के यूजर ने लिखा कि खबर तो यह भी है फिजाओं में कि मनीष सिसोदिया के खिलाफ सारे षडयंत्र के पीछे केजरीवाल का हाथ है क्योंकि मनीष की लोकप्रियता अमेरिका तक पहुंचने से केजरीवाल को अपनी कुर्सी हिलती नजर आ रही थी और सीबीआई पीछे लगवा दी उपराज्यपाल से मिल कर।

भारत भूषण पूरी नाम के यूजर ने लिखा कि क्या काबिलियत है आप की और केजरीवाल की, जो मोदी vs केजरीवाल होगा। वैसे अभी गुजरात और हिमाचल के चुनाव के बाद आप की हवा निकल जाने वाली है और जो पार्टी गले तक भ्रष्टाचार में डूबी हो उसको कम से कम भगत सिंह का नाम अपनी गंदी राजनीतिक हितों की पूर्ति के लिए नहीं करना चाहिए।

बता दें कि CBI की छापेमारी के बाद मनीष सिसोदिया ने कहा था कि CBI की टीम ने पूरे घर की तलाशी ली है, मेरा फोन और कंप्यूटर सीज करके ले गए हैं। हमने जांच में पूरा सहयोग दिया है और आगे भी पूरा सहयोग देंगे। हमने कोई गलत काम नहीं किया इसलिए हम डरते नहीं है। CBI को ऊपर से कंट्रोल किया जा रहा है। हम ईमानदार लोग हैं, हमने कहीं कुछ गलत काम नहीं किया है। केंद्र सरकार जितना CBI का दुरुपयोग करना चाहें कर लें क्योंकि हमने कोई गलत काम नहीं किया है।