Emotional Viral Video: दिल्ली की चकाचौंध और कनाउट प्लेस (Connaught Place) की रौनकों के बीच एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसने भागती-दौड़ती जिंदगी को ठहरने पर मजबूर कर दिया है। सोशल मीडिया पर एक बुजुर्ग का वीडियो वायरल हो रहा है, जो कड़ाके की ठंड में कांपते हाथों से माचिस के डिब्बे बेच रहे हैं। उनके इस संघर्ष और ‘भीख न मांगने’ के संकल्प ने इंटरनेट पर लाखों लोगों को भावुक कर दिया है।
वीडियो देखकर भावुक हो गए यूजर्स
अक्सर सड़कों पर लोग मजबूरी का हवाला देकर हाथ फैलाते नजर आते हैं, लेकिन इन ‘दादाजी’ की कहानी अलग है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बुजुर्ग के हाथ उम्र और कमजोरी की वजह से कांप रहे हैं, फिर भी वे एक कोने में खड़े होकर आने-जाने वाले लोगों को माचिस के डिब्बे बेचने की कोशिश कर रहे हैं।
दरवाजे पर भीख मांगने आई बुजुर्ग महिला को ‘बेइज्जत’ कर भगाया, वायरल वीडियो देख भड़के लोग
इन बुजुर्ग का इंस्टाग्राम यूजर jay_prasad0101 ने वीडियो बना लिया और उसे पोस्ट कर दिया। यूजर ने बुजुर्ग से माचिस भी खरीदी और कहा कि उसे इसकी जरूरत भी नहीं थी, फिर भी उसने माचिस खरीद ली। इस दौरान जब उनसे उसने बात की, तो उनका शांत चेहरा यही संदेश दे रहा था कि “मेहनत की रोटी में जो सुकून है, वो कहीं और नहीं।”
यहां देखें वायरल वीडियो –
इस वीडियो को शेयर करते हुए यूजर्स ने समाज के लिए एक बड़ा संदेश दिया है। एक यूजर ने लिखा, “ये हाथ भीख मांगने के लिए भी उठ सकते थे, लेकिन इन्होंने मेहनत को चुना। इन्हें सलाम है।” दूसरे कमेंट में लिखा था : “CP की बड़ी दुकानों से सामान खरीदने वालों, कभी इन दादाजी से भी माचिस खरीद लिया करो, इनका घर चल जाएगा।”
वहीं, एक अन्य कमेंट में लिखा था – मैंने भी ली थी एक बार. लेनी चिये. इतनी ठंड, इस उम्र में वो मेहनत कर रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद कई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और स्थानीय लोग दादाजी की मदद के लिए कनाउट प्लेस पहुँचने की अपील कर रहे हैं।
वीडियो के मुताबिक, ये बुजुर्ग दिल्ली के कनाउट प्लेस के इनर सर्किल पर एक दुकान के बाहर खड़े रहते हैं। उनके पास सामान के नाम पर सिर्फ माचिस के कुछ डिब्बे और एक छोटा सा थैला होता है। उनकी सादगी और आंखों में चमक यह बताती है कि वे आज भी किसी पर बोझ नहीं बनना चाहते।
