दिल्ली सीएम अरविन्द केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) ने सात दिन का विपश्यना कोर्स (Vipassana Course) पूरा करने के बाद एक ट्ववीट के जरिये बताया कि वह और अधिक ऊर्जा के साथ देश की सेवा करेंगे। इसके साथ आम आदमी पार्टी के संयोजक (AAP Chief) ने पीएम नरेंद्र मोदी ने मां हीरा बा के निधन (PM Narendra Modi Mother Heera ben Death) पर दुख जताते हुए एक ट्वीट किया है। दिल्ली सीएम (Delhi CM) द्वारा किये गए ट्ववीट पर सोशल मीडिया यूज़र्स (Social Media Users) कई तरह के रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं।

अरविन्द केजरीवाल ने किया ऐसा ट्वीट

दिल्ली सीएम ने ट्ववीट किया,”सात दिन के विपासना ध्यान के बाद आज बाहर निकला हूं। ध्यान ने मुझे हमेशा आत्मिक बल और मानसिक शांति प्रदान की है। इस बार भी अधिक ऊर्जा के साथ देश की सेवा का संकल्प लेकर लौट रहा हूं।” उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में पीएम की माता के निधन पर दुख जताते हुए लिखा- आज सात दिन की विपासना ध्यान साधना से बाहर निकला तो प्रधानमंत्री जी की पूज्य माताजी के निधन के सम्बंध में सूचना मिली। सुनकर बहुत दुख हुआ। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें।

दिल्ली सीएम के विपश्यना वाले ट्वीट पर यूज़र्स के रिएक्शन

दिल्ली सीएम के विपश्यना वाले ट्वीट पर कुछ उनकी तारीफ़ करते हुए कमेंट कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोगों ने तंज कसते हुए अपने रिएक्शन दिए हैं। @BharatAhir9383 नाम के यूजर ने तंज कसते हुए लिखा,”7 दिन तक पूरा देश बहुत ही खुश था, आपको एक साल तक ध्यान करना चाहिए था।” @shailendra489 नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया- आपने दिल्ली वालों से 9 साल पहले वादा किया था जनलोकपाल बनाएंगे आज तक नहीं बना क्या इस साल जनलोकपाल बनेगा या वह सिर्फ जुमला ही रहेगा आपके दूसरे वालों की तरह? पंजाब पूर्ण राज्य है, कौन रोक रहा है वहां बना दो जनलोकपाल अगर आप सच्चे थे, वह देश के साथ धोखा नहीं था। आप बनाओगे नहीं। @rishipalsingh23 नाम के एक यूजर ने लिखा,”श्रीमान उम्मीद है, इससे आप झूठ बोलना और जनता को धोखा देना भी बंद करेंगे।”

@SRMAMNSH नाम के एक ट्विटर हैंडल से कमेंट किया गया- विपश्‍यना ध्‍यान के पांच सिद्धांत माने गए हैं. जीव हिंसा की पूर्ण मनाही, चोरी ना करना, बह्मचर्य का पालन, अपशब्‍दों का प्रयोग ना करना, नशे से दूर रहना इसके मूल पांच सिद्धांत है। आप तो उपरोक्त सभी में श्रेष्ठ हैं। आपसे विपश्यना हो ही नहीं सकता। @MohdMeryll नाम के एक यूजर ने लिखा,”क्या बीजेपी के आईटी सेल में 7 दिन का ट्रॉल्लिंग का क्रैश कोर्स होता हैं? बीजेपी से इन 7 दिनों में क्या सीखा, वह आने वाले दिनों में दिखाई देगा।

24 दिसंबर को विपश्यना में गए थे अरविन्द केजरीवाल

24 दिसंबर को केजरीवाल ने ट्वीट कर बताया था,”आज विपासना साधना के लिये जा रहा हूँ। साल में एक बार जाने की कोशिश करता हूं। 1 जनवरी को लौटूंगा। कई सौ साल पहले भगवान बुद्ध ने ये विद्या सिखाई थी। क्या आपने विपासना की है? अगर नहीं, तो एक बार ज़रूर कीजिए। मानसिक, शारीरिक और आध्यात्मिक बहुत लाभ होता है। सबका मंगल हो।”