दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अकाली दल के नेता विक्रम मजीठिया से माफी मांगने के बाद अब केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल से भी माफी मांग ली है। दिल्ली सीएम ने गडकरी को लेटर लिखकर मानहानि का केस खत्म करने की अपील की है और उनके ऊपर लगाए गए आरोपों के लिए पश्चाताप भी जताया है। केजरीवाल द्वारा गडकरी और सिब्बल से माफी मांगने के बाद अब सोशल मीडिया यूजर्स के एक धड़े ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है। लोग सवाल कर रहे हैं कि आप संयोजक जनता से कब माफी मांगेंगे?

एंकर और पत्रकार सुशांत सिन्हा ने ट्वीट कर सवाल किया कि दिल्ली सीएम जनता से कब माफी मांगेंगे? उन्होंने कहा, ‘अरविंद केजरीवाल जी की आरोप लगाओ, राजनीति करो और बाद में मानहानि केस से बचने के लिए माफी मांग लो की राजनीति जारी है। मजीठिया के बाद अब नितिन गडकरी से भी मांग ली है। और पब्लिक से??’

Shakeel Akhtar नाम के यूजर ने ट्वीट कर कहा, ‘केजरीवाल को सीधे देश से माफी मांगना चाहिए! 2014 में झूठ बोलकर देश को बरगलाने के लिए!’ एक अन्य यूजर ने ट्वीट किया, ‘केजरीवाल जी की अदालत से नितिन गडकरी जी बाइज्जत बरी हुए।’ एक यूजर ने कहा कि केजरीवाल एपोलॉजी लेटर पर हस्ताक्षर कर रहे हैं। एक व्यक्ति ने ट्वीट कर कहा, ‘असल मे केजरीवाल को अदालत जाने मे आलस आने लगा था.. विधानसभा से ज्यादा उनकी अटेंडेंस कोर्ट मे लग रही थी, ऐसे मे कुछ लोग तो उन्हे किसी गैंग का शार्प शूटर तक समझने लगे थे।’

आपको बता दें कि केजरीवाल ने गडकरी को लिखे लेटर में कहा, ‘मेरा आपसे निजी तौर पर कोई बैर नहीं है, मैं इसके लिए पश्चाताप करता हूं, चलिए इस घटना को पीछे छोड़ते हैं और अदालत की कार्यवाही बंद करते हैं।’ रिपोर्ट्स हैं कि गडकरी ने भी केजरीवाल की माफी स्वीकार कर ली है। दिल्ली के पटियाला कोर्ट में केजरीवाल और गडकरी ने संयुक्त रूप से आवेदन देकर मानहानि के केस को वापस लेने की बात कही है। दरअसल, केजरीवाल ने साल 2014 में भ्रष्ट नेताओं की सूची जारी की थी, जिसमें गडकरी का नाम भी शामिल था। इसके बाद गडकरी ने केजरीवाल के खिलाफ कोर्ट में केस दर्ज करवाया था।