मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़ा ट्वीट करने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं। ट्वीट के बाद कई यूजर्स ने उलटे मुख्यमंत्री से ही सवाल पूछने शूरू कर दिए। दरअसल, पूर्व में पीएम मोदी ने घोषणा की थी कि वह 12 अप्रैल को एक दिन का उपवास रखेंगे और दफ्तर में कामकाज निपटाएंगे। पीएम के इस उपवास को केजरीवाल ने ‘क्यूट’ बताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “ये तो बहुत क्यूट है…सिर्फ एक दिन का उपवास…खुद के खिलाफ।” ट्वीट में केजरीवाल ने एक न्यूज वेबसाइट का लिंक भी शेयर किया है।
सीएम केजरीवाल के इस ट्वीट पर एक यूजर लिखते हैं, “आप भी कम क्यूट नहीं लगते…माफी मांगते हुए।” एक कमेंट में इस ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा गया कि माफी मांगना ही सदाचार है। फेंकना और दंगे कराना अपराध है। जुबिना खान नाम से ट्वीट में लिखा गया कि केजरीवाल ने मुस्लिमों को ठगा है। बाजीराव लिखते हैं, “अब यह अफवाह कौन फैला रहा है कि केजरीवाल मोदी के उपवास के खिलाफ धरना देंगे।” वजाहत लिखते हैं, “पूरा देश खा गए, एक दिन नहीं खाएंगे तो चलेगा।”
Now that’s really cute …. just one day fast… against himself https://t.co/EJnjDqROan
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 10, 2018
sir, aap bhi kam cute nahi lagte.. apology maangte huye..
— Keh Ke Peheno (@coolfunnytshirt) April 10, 2018
माफी मांग कर आगे बड़ना ही सदाचार है | फेकना और दंगे करना एक अपराध है |
— पकौड़े वाला (@Thandepakode) April 10, 2018
aapki tarah bathroom me jake vadapav nahi khaenge
— Hardik (@Humor_Silly) April 10, 2018
Poora desh kha gaye, ek din kuchh nahi bhi khayenge to chalega
— Wajahat | وجاہت (@LaughingBudhhu_) April 10, 2018
pls apologize
— Hardik (@Humor_Silly) April 10, 2018
पहले झूठे आरोप हवा में लहरा कर सत्ता ले लो, फिर माफी मांग लो , उससे तो बेहतर है !
— Ajay (@ajaysk311) April 11, 2018
बता दें कि बीते एक महीने से विपक्ष के विरोध-प्रदर्शन के चलते संसद में कामकाज ठप होने पर पीएम मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने एक दिन का उपवास रखने का एलान किया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, 29 दिनों के बजट सत्र के दौरान संसद में महज 34 घंटे ही काम हुआ था। 12 अप्रैल के दिन भाजपा के अन्य सांसद भी उपवास रखेंगे।
