दिल्ली ब्लास्ट के बाद देश भर में चेकिंग तेज है और शादियों का सीजन भी है। ऐसे में दिल्ली पुलिस की चेकिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक परिवार शादी से लौट रहा है। कार को दिल्ली पुलिस चेकिंग के लिए रोकती है। इसके बाद एक-एक करके परिवार के लोग कार से उतरने लगते हैं। हालांकि बाद में पुलिस कार की डिक्की चेक करने के लिए पहुंचती है।

न में नहाने वाले शख्स का पता चल चुका है और अब RPF…, रील बनाना पड़ा महंगा, पड़ गए लेने के देने, देखें Viral Video

जब पुलिस कार की डिक्की खोलकर देखती है तो दंग रह जाती है, असल में कार की डिक्की में एक लड़का था। लड़का गहरी नींद में बेहोशी की हालत में सो रहा था। जब पुलिस कार की डिक्की खोलती है तो सो रहा लड़का अचानक घबरा जाता है। उसे समझ नहीं आता है कि आखिर क्या हो रहा है। वह तो मस्त कार की डिक्की में ईयरफोन लगाकर गाने सुनते हुए नींद के मजे ले रहा था। जब वह पुलिस को अपने सामने देखता है तो हैरान रह गया।

अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, वीडियो के वायरल होते ही लोग मजे ले रहे हैं, लोगों ने जमकर इस वीडियो पर कमेंट किया है। वीडियो को एक्स पर शेयर किया है, कैप्शन में लिखा गया है- दिल्ली ब्लास्ट के बाद देश भर के अंदर चेकिंग तेज है और शादियों के दिन भी चल रहे हैं। ऐसे में शादी से लौट रहे परिवार को जब दिल्ली पुलिस ने रोका तो,गाड़ी में जगह कम होने की वजह से “मामा के लड़के” को डिक्की में लेटाया हुआ था। “ओये सत्यम खड़ा हो”…

वरमाला डाल रहे दूल्हे पर चाकू से हमला, भाग रहे आरोपी का ड्रोन कैमरे ने दो किमी तक किया पीछा, Viral Video देख चौंके लोग

असल में परिवार शादी समारोह से लौट रहा था, कार में जगह कम थी औऱ लोग अधिक थे तो सत्यम नाम का लड़का डिक्की में ही सो गया था, पुलिस को जब पता चल तो अधिकारी भी दंग रह गए। पुलिस ने पूछताछ करने के बाद परिवार को छोड़ दिया।

आप भी देखें यह वायरल वीडियो-