MCD चुनाव में भाजपा को मिली हार के बाद दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता (Adesh Gupta) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। आदेश गुप्ता ने अपना इस्तीफा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) को भेजा था। इसके बाद जेपी नड्डा ने आदेश गुप्ता के इस्तीफे को स्वीकार कर लिया है। आदेश गुप्ता के दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद उनकी जगह वीरेंद्र सचदेवा कार्यकारी अध्यक्ष होंगे। अब इस पर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के विधायक ने तंज कसा है।

आप विधायक ने आदेश गुप्ता पर कसा तंज

आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालियान (AAP MLA Naresh Balyan) ने ट्वीट कर लिखा है कि लेंटर का पैसा आना बंद, बस भाजपा नेता भागने लगे दिल्ली छोड़ कर। अभी तो बस इस्तीफा दिया है। ऐसे ही एक दिन भाजपा नेता देश छोड़ कर भागेंगे। अगर लेंटर के पैसे आते रहते तो ये कभी नहीं भागते। अब दिल्ली MCD का कायाकल्प होगा। MCD के स्कूल बनेंगे। साफ सफाई की पूर्ण व्यवस्था होगी।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

आप विधायक के इस ट्वीट पर तमाम लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। @drbdkhanalbi यूजर ने लिखा कि अभी तो शुरूआत है, अभी से भागने लगे, जब इनके घोटालों की जांच होगी तो तब क्या पाकिस्तान जायेंगे? “अभी रुको भाई रुको”। @Bantilodhi78 यूजर ने लिखा कि जैसे यमुना आज भी गंदी है, दिल्ली भी गंदी रहेंगी। कांग्रेस के बनाए स्कूल और अस्पताल पर आम आदमी पार्टी ने अपना लेबल चिपका दिया है। एक यूजर ने लिखा कि विधायक जी, 22 पार्षद आपको छोड़ने के लिए तैयार बैठे हैं, थोड़ा उधर ध्यान रखिए।

@bhavyaarora002 यूजर ने लिखा कि पहले मेयर तो बना लो सर जी, दिल्ली को साफ-सुथरा बाद में बना लेना। वहां गुजरात में विधायक भाजपा में जा रहे हैं, अब आप क्या कहेंगे कि आप के भी कांग्रेस की तरह बिक गए। @SKgurjar2010 यूजर ने लिखा कि इतना समय जनता में दिया करो जिससे कि भलाई हो। वो जनता के हाथ में है कि कौन दिल्ली छोड़ेगा, लेकिन इतना जरूर बता दूं कि ये चुनाव AAP के लिए बुरा संकेत लेकर आया है क्योंकि AAP का वोट शेयर गिर गया है।

आपको बता दें कि आदेश गुप्ता (Adesh Gupta) ने 8 दिसंबर की शाम को ही राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP President JP Nadda) को अपना इस्तीफा भेज दिया था। रविवार को उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है। गौरतलब है कि साल 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी से मिली हार के बाद मनोज तिवारी की जगह आदेश गुप्ता को दिल्ली बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था।