मनीष सिसोदिया के खिलाफ सीबीआई जांच चल रही है। इसी बीच उन्होंने दावा किया है कि बीजेपी की तरफ से उन्हें “आप को तोड़कर” मुख्यमंत्री बनने का ऑफर दिया गया है। मनीष सिसोदिया ने कहा कि इसके बाद मेरे खिलाफ चल रहे केस को बंद का वादा भी किया गया। मैं इसे कभी स्वीकार नहीं करूंगा। उपमुख्यमंत्री के इस दावे पर दिल्ली भाजपा प्रवक्ता ने वीडियो जारी कर तंज कसा है।
दिल्ली भाजपा प्रवक्ता का वीडियो वायरल
दिल्ली भाजपा प्रवक्ता नेहा शालिनी ने एक वीडियो जारी किया है। जिसमें वह किसी से बात करते हुए दिखाई देती है फिर कहती हैं, “दिन में भी लगा रखी है क्या?” फोन काटने के बाद वह कहती हैं, “यह फोन मुझे AAP की तरफ से आया था। वो मुझे भाजपा छोड़कर आप ज्वाइन करने के लिए कह रहे हैं।”
वीडियो में बोलीं- नेहा शालिनी दुआ
नेहा शालिनी आगे कहती हैं कि फोन पर मुझे कहा कि आप ज्वाइन कर लो क्योंकि पूरा दिन हमें धोती रहती हो, पार्टी ज्वाइन कर लो ताकि हमें धोना कम करो। मैंने कहा- नहीं, सट-अप! नेहा शालिनी ये यह वीडियो आप पर तंज कसने के लिए बनाया है जिसे उन्होंने खुद अपने ट्विटर हैडल से शेयर किया है।
सपा नेता जीतेंद्र वर्मा ने लिखा कि वैसे आपकी जरूरत सिर्फ हाफ पैंट हाफ दिमाग वाले आर एस एस बीजेपी के लोगों को ही है। किसी दूसरे दल में महात्मा गांधी जी के हत्यारे का समर्थन करने व गोडसे की पूजा करने वाले लोगों के लिए कोई जगह नहीं है। केपी पाठक नाम के यूजर ने लिखा कि अब आम आदमी पार्टी की इतनी गरिमा गिर गई है कि आप जैसे लोगों को पार्टी में रखेगी, यह असंभव है।
बृज मोहन वैश्य नाम के यूजर ने लिखा कि बस 2 सेकेण्ड ही बात चली और उसको धो दिया। मेरे पास भी अंबानी जी का फोन आया था, वो मुझे अपनी आधी संपत्ति देने के लिए बोल रहे थे पर मैने आपकी तरह ही ठुकरा दिया। मुकेश झा नाम के यूजर ने लिखा कि देख रहा है ना बिनोद, सबके पास फोन आ रहा है। बस मेरे पास फोन नहीं आ रहा, पता नहीं ये मेरे कौन से जन्म के कर्मों का फल है।
यहां देखिए वीडियो
बता दें कि मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा था कि मेरे पास भाजपा का संदेश आया है कि “आप” तोड़कर भाजपा में आ जाओ, सारे CBI ED के केस बंद करवा देंगे। मेरा भाजपा को जवाब है कि मैं महाराणा प्रताप का वंशज हूं, राजपूत हूं। सर कटा लूंगा लेकिन भ्रष्टाचारियो-षड्यंत्रकारियों के सामने झुकूंगा नहीं। मेरे खिलाफ सारे केस झूठे हैं। जो करना है कर लो!