Apple ने भारत में iPhone 15 सीरीज के फोन को शुक्रवार (22 सितंबर) को देश के स्टोर्स पर उपलब्ध कराया था। iPhone यूजर्स इस फोन को लेने के लिए कतार में खड़े दिखाई दिए। सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो भी सामने आए जहां iPhone 15 सीरीज को खरीदने के लिए स्टोर्स के बाहर भारी भीड़ देखी गई। वहीं दिल्ली में तो फोन की डिलीवरी में देरी होने पर दूकानदार को ग्राहक ने पीट दिया।
दिल्ली का वीडियो हो रहा वायरल
दिल्ली के कमलानगर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें कुछ लोग एक दुकानदार को पीटते दिखाई दिए। बताया गया कि iPhone 15 की डिलीवरी में हुई देरी की वजह से ग्राहक और दुकानदार के बीच बहस और फिर मारपीट हुई। समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने भी इस घटना की पुष्टि की है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
वहीं आईफोन 15 प्रो की डिलीवरी में कथित देरी को लेकर ग्राहकों की लड़ाई का वीडियो सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस ने ग्राहकों के खिलाफ कार्रवाई की है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो पर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कुछ लोग इसे iphone के प्रति पागलपन कह रहे हैं तो कुछ ऐसे ग्राहकों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
अनिल सिंह ने लिखा, ‘आजकल आईफोन की दीवानगी ने लोगों की इंसानियत छीन ली है। लोग वीडियो देखकर पागल हो रहे हैं और इंसानियत खो रहे हैं।’ एक ने लिखा, ‘हो सकता है कि उसने iphone खरीदने के लिए अपनी किडनी बेच दी हो, गुस्सा तो आएगा ही।’ एक अन्य ने लिखा, ‘अब ये जेल में जाकर iphone चलाएगा।’
अमित नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘ये घटनाएं राजधानी में नहीं होनी चाहिए।’ विकास आनंद ने लिखा, ‘ये कैसी दीवानगी, लोग मरने और मारने पर उतारू हो गए हैं एक iphone के लिए?’ पल्लव शर्मा ने लिखा, ‘ऐसा तो अपने देश में ऑक्सीजन के लिए भी कोई नहीं लड़ा कोविड के समय।’ अशोक ने लिखा, ‘iphone के लिए पागल हो गये हैं, अरे लेट हो गया तो क्या जान ले लोगे?’
बता दें कि सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को देखने के बाद हैरानी जता रहे हैं कि क्या फोन की डिलीवरी समय से न मिलने पर इस तरह की मारपीट भी ही सकती है? हालांकि अब मामला पुलिस थाने तक पहुंच चुका है और पुलिस अब कार्रवाई करने वाली है।