Uttarakhand Rishikesh News, Rafting Accident in Rishikesh: उत्तराखंड के ऋषिकेश में गंगा नदी में राफ्टिंग के दौरान एक बड़ा हादसा हुआ है। नदी में एक राफ्ट के अचानक पलट जाने से एक पर्यटक की मौत हो गई। राफ्टिंग एक्सिडेंट की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पर्यटक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और घटना की जांच शुरू की गई है। वहीं, राफ्ट हादसे का दिल दहलाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

मृतक की पहचान देहरादून के पटेल नगर निवासी सागर नेगी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह सागर नेगी अपने दोस्तों के साथ राफ्टिंग के लिए ऋषिकेश पहुंचा था। राफ्टिंग शिवपुरी से शुरू हुई लेकिन गरुड़ चट्टी पुल के पास पहुंचते ही अचानक राफ्ट पलट गई। जिससे राफ्ट में सवार सभी लोग गंगा की तेज धारा में बहने लगे।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कुछ युवक राफ्टिंग कर रहे हैं। अचानक उनकी राफ्ट पलट गई, जिससे सभी गंगा में जा गिरे। इसी बीच सभी को गाइड ने एक-एक कर राफ्ट पर चढ़ाया पर सागर बेहोश हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंगा किनारे से सागर को फौरन अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस दौरान राफ्ट भी नदी की तेज धारा के साथ बहती हुई दिखती है।

पढ़ें- लाल किले को मुगल क्या कहते थे?

तपोवन चौकी प्रभारी प्रदीप रावत ने बताया कि पर्यटक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। मौत के सही कारण का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। घटना की जानकारी परिजनों को भी दे दी गई है।

रील वीडियो बनाते समय गंगा नदी में डूब गई महिला

इससे पहले उत्तरकाशी में मणिकर्णिका घाट पर एक महिला कथित तौर पर रील वीडियो बनाते समय गंगा नदी में डूब गई थी। सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट के अनुसार, स्थानीय पुलिस ने अभी तक उसका शव बरामद नहीं किया है। एक्स पर शेयर किए गए वीडियो में महिला को तेज़ बहाव के बावजूद नदी में उतरते हुए देखा जा सकता है। कुछ ही देर में वह अपना संतुलन खो देती है और पानी की तेज धारा में बह जाती है। पढ़ें- देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लेटेस्ट अपडेट्स