दिल्ली का लाल किला न सिर्फ देश बल्कि दुनिया में भी काफी मशहूर है।
अपने अंदर कई इतिहास समेटे प्रसिद्ध स्मारक लाल किला भारतीय राजघराने की शानदार वास्तुकला का प्रतीक है।
हर साल देश-दुनिया से लाखों पर्यटक लाल किला देखने के लिए आते हैं।
देश की राजधानी दिल्ली में स्थित लाल किले को मुगल बादशाह शाहजहां के शासनकाल में बनवाया गया था।
शाहजहां ने लाल किले को अपनी राजधानी शाहजहांनाबाद के महल के रूप में बनवाया था।
लाल रंग के खास पत्थरों से बनने की वजह से लोग इसे लाल किला कहते हैं।
लेकिन लाल किले का ये असली नाम नहीं बल्कि कुछ और है।
आइए जानते हैं आखिर इसका असली नाम क्या है।
दरअसल, लाल किले का असली नाम 'किला-ए-मुबारक है जिसका अर्थ 'भाग्यशाली किला' होता है।