रील बनाने के लिए लोग तरह-तरह के हथकंडे अपनाते हैं। कुछ लोग ट्रेन में डांस करते हैं तो कुछ मेट्रो में स्टंट करते हैं। सड़क पर स्टंट करने और रील बनाने के मामले में आये दिन सामने आते रहते हैं लेकिन उत्तराखंड में एक शख्स ने रील बनाने के लिए सारी हदें ही पार कर दी। वह शख्स सड़क पर चारपाई लेकर गया और बीच सड़क पर रखकर सो गया।

वीडियो देहरादून शिमला बायपास का बताया जा रहा है, जहां सड़क पर एक शख्स रील बनाने के लिए चारपाई लेकर पहुंच गया। सोशल मीडिया पर जब रील वायरल हुआ तो देहरादून पुलिस एक्टिव हुई और शख्स की तलाश शुरू की। शख्स की तलाश करने के बाद पुलिस चारपाई समेत आरोपी को थाने लेकर आ गई।

चारपाई समेत शख्स को उठा लाई पुलिस

देहरादून पुलिस द्वारा शेयर किए गये वीडियो में दिखाई दे रहा है कि पुलिस ने शख्स को गिरफ्तार किया है और ISBT थाने पर लाया गया है। आरोपी नीचे बैठा हुआ है और उसके पीछे वही चारपाई रखी हुई है, जिस पर लेटकर उसने रील बनाया था। देहरादून पुलिस ने वीडियो शेयर कर लिखा, ‘सड़क पर चारपाई डाल कर ”रील बनाना पड़ा भारी, उत्तराखण्ड पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल।’

देखिए वीडियो

वीडियो में शख्स कह रहा है कि मैंने शिमला बायपास पर चारपाई डालकर एक वीडियो बनाई थी, जो मुझे नहीं बनानी चाहिए थी। इससे यातायात नियमों का उल्लंघन हुआ है। मैं सभी से माफी मांगना चाहता हूं और अपील करना चाहता हूं कि नियमों का पालन करें और इस तरह के वीडियो ना बनाएं।

सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

@NeerajR31796670 ने लिखा, ‘उनका अकाउंट डिलीट कर दें, क्योंकि ये लोग फेमस होने के लिए ऐसा करते हैं। आप उन्हें ऐसा करने में बिलकुल मदद न करें।’ सर्वेश नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘पुलिस ने रील बनाने वाले कि ‘खटिया खड़ी-बिस्तर गोल’ कर दिया।’ राहुल रोशन ने लिखा, ‘खटिया भी ज़ब्त कर लिया है क्या?’ एक अन्य ने लिखा, ‘कमाल की पुलिस है भाई, ये तो बेचारे को खटिया के साथ गिरफ्तार कर लिया है।’

यह भी पढ़ें:

RJD विधायक बोले- कलेक्टर आए तो मुंह पर थूक दो, जूतों की माला पहनाओ; वायरल वीडियो पर आ रहे ऐसे रिएक्शन

‘ना तो मैं कर्ज में हूं और ना ही मेरा खेत नीलाम हुआ’; बीजेपी के पोस्टर पर बोला किसान- हमें तो बदनाम कर दिया