बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के खिलाफ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के लिए कथित तौर पर ‘गलत’ भाषा का इस्तेमाल करने का मामला दर्ज किया गया है। कंगना के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद वरिष्ठ पत्रकार दीपक चौरसिया ने एक के बाद एक कई ट्वीट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है। दीपक चौरसिया ने लिखा, ‘जब कंगना को हरामखोर कहा गया तो वो सही था लेकिन जब कंगना ने “तू” कहकर बात कर दी तो एफआईआर हो गई। ये तानाशाही नहीं तो और क्या है ? और हाँ अब मत कहना कि मुंबई पुलिस FIR दर्ज नहीं करती।’
दीपक चौरसिया के इस ट्वीट पर यूजर्स जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। प्रियंका ने लिखा, ‘मकान पर बुलडोज़र चलने पर इतनी बौखलाहट क्यों ? मज़दूरों पर ट्रेनें चल गई थी तब तो आप लोगों के मुँह पर ताले लग गए थे।’ सलीम खान ने लिखा, ‘ जब डॉक्टर कफील खान पर एफ आई आर दर्ज हुई थी, तब तो तुम्हारे मुंह में दही जम गई थी क्या?’ शुभम ने लिखा, ‘आपको सिर्फ तानाशाही महाराष्ट्र में ही नजर आ रही है। पूरे भारत में कितनी जगह तानाशाही चल रही है यह नहीं दिखाई दे रही आपको।’
मकान पे बुलडोज़र चलने पर इतनी बौखलाहट क्यों ?
मज़दूरों पर ट्रेनें चल गई थी तब तो मुँह पे ताले लग गए थे…— Er. Priyanka Jha (@JhaPriyankha) September 10, 2020
दीपक चौरसिया यहीं नहीं रुके इसके बाद दीपक चौरसिया ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ‘हाईकोर्ट के फैसले के बाद भी भिंडी बाज़ार में मौजूद दाऊद के घर को नहीं गिराया गया, BMC ने यह कहकर टाल दिया कि कोरोना काल अधिकारी नहीं है, लेकिन 24 घंटे में कंगना रनौत का ऑफिस गिरा दिया गया। बाला साहेब ठाकरे की दहाड़ से पुरी मुंबई हिल जाती थी। लेकिन आज की कहानी ही कुछ और है।’
हाईकोर्ट के फैसले के बाद भी भिंडी बाज़ार में मौजूद दाऊद के घर को नहीं गिराया गया, BMC ने यह कहकर टाल दिया कि कोरोना काल अधिकारी नहीं है, लेकिन 24 घंटे में #KanganaRanuat का ऑफिस गिरा दिया गया। वाह—
— Deepak Chaurasia (@DChaurasia2312) September 9, 2020
बता दें कि शहर के एक वकील की शिकायत के आधार पर कंगना के खिलाफ विक्रोली पुलिस थाने में बुधवार को उद्धव ठाकरे के लिए कथित तौर पर ‘गलत’ भाषा का इस्तेमाल करने के चलते मामला दर्ज किया गया है। वकील नितिन माने ने अपनी शिकायत में कहा है कि कंगना रनौत ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ गलत भाषा का इस्तेमाल किया और अपने फेसबुक अकाउंट पर उस वीडियो को अपलोड किया है।